द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में भाजपा ने यूपी की 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अमेठी से स्मृति इरानी और लखनऊ से राजनाथ सिंह प्रत्याशी बनाये गये हैं।
बता दें, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं लिस्ट में 47 युवा उम्मीदवार, 27 एससी, 18 सीटों पर अनुसूचित जनजाति और 57 लोकसभा सीटों पर पिछड़ा वर्ग को टिकट दिया गया है। भाजपा ने टिकट बँटवारे में सोशल इंजीनियरिंग का भरपूर ख़्याल रखा है।
यह भी पढ़ें : राजनीति की पिच पर अब नहीं खेलना चाहते गौतम गंभीर, कहा – मुझे कर्तव्यमुक्त कर दीजिए
भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में फ़िलहाल 51 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार वाराणसी से उम्मीदवार बनाये गये हैं। स्मृति इरानी अमेठी और रविकिशन को गोरखपुर से टिकट दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों की सूची
भाजपा केंद्रीय मुख्यालय दिल्ली में विनोद तावड़े ने पहली लिस्ट जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवारों का चयन भाजपा को 370 और राजग को 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया है। बता दें, भाजपा की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों को भी स्थान मिला है।
वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बनारस से उम्मीदवार होंगे। पहली बार जब उन्होंने वाराणसी सीट से नामांकन किया था तो उन्होंने कहा था कि, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने कांग्रेस पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।