Politics

भाजपा ने खोले पत्ते, उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी, नरेंद्र मोदी वाराणसी से लड़ेंगे

BJP opened its cards, list of candidates released on 51 seats of Uttar Pradesh, Narendra Modi will contest from Varanasi.

द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में भाजपा ने यूपी की 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अमेठी से स्मृति इरानी और लखनऊ से राजनाथ सिंह प्रत्याशी बनाये गये हैं।

बता दें, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं लिस्ट में 47 युवा उम्मीदवार, 27 एससी, 18 सीटों पर अनुसूचित जनजाति और 57 लोकसभा सीटों पर पिछड़ा वर्ग को टिकट दिया गया है। भाजपा ने टिकट बँटवारे में सोशल इंजीनियरिंग का भरपूर ख़्याल रखा है।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में फ़िलहाल 51 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार वाराणसी से उम्मीदवार बनाये गये हैं। स्मृति इरानी अमेठी और रविकिशन को गोरखपुर से टिकट दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों की सूची

भाजपा केंद्रीय मुख्यालय दिल्ली में विनोद तावड़े ने पहली लिस्ट जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवारों का चयन भाजपा को 370 और राजग को 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया है। बता दें, भाजपा की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों को भी स्थान मिला है।

वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बनारस से उम्मीदवार होंगे। पहली बार जब उन्होंने वाराणसी सीट से नामांकन किया था तो उन्होंने कहा था कि, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने कांग्रेस पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर