Advertisement Carousel
International

जापान में भूकंप के जोरदार झटके, 6.7 रही तीव्रता; Tsunami Alert जारी, तटीय क्षेत्रों में बढ़ी दहशत

The loktnatra

द लोकतंत्र : जापान में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.7 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, आओमोरी प्रीफेक्चर के पूर्वी तट के पास आए इस भूकंप का केंद्र (epicentrer) केवल 10.7 किलोमीटर की उथली गहराई पर था, जिसके चलते झटके अधिक तीव्रता से महसूस किए गए और सुनामी की संभावना बढ़ गई। इन झटकों ने हचिनोहे सहित तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है। भूकंप के तुरंत बाद ही जापान मौसम विभाग (JMA) ने सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

तटीय क्षेत्रों के लिए जारी हुआ अलर्ट

जापान मौसम विभाग ने संभावित सुनामी की आशंका के मद्देनजर कई तटीय प्रीफेक्चरों के लिए अलर्ट जारी किया है।

  • प्रभावित इलाके: सुनामी का अलर्ट मुख्य रूप से हॉक्काइडो और आओमोरी के प्रशांत तट वाले क्षेत्रों के साथ-साथ इवाते और मियागी प्रीफेक्चरों के लिए भी जारी किया गया है। विभाग ने आज दोपहर 12:50 बजे इस संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है।
  • निवासियों से अपील: प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को तत्काल प्रभाव से आधिकारिक निर्देशों का पालन करने और सुरक्षित व ऊँचे स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

पिछले सप्ताह की भयावहता और नुकसान का आकलन

जापान को पिछले सप्ताह भी एक बड़ी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा था।

  • पिछला भूकंप: पिछले सप्ताह सोमवार (8 दिसंबर) को रात 11:15 बजे इसी इलाके में 7.5 तीव्रता का एक तेज भूकंप आया था। उस भूकंप के कारण देश में 30 लोग घायल हुए थे और लगभग 90 हजार निवासियों को अपने घर छोड़ने पड़े थे। उस समय जापान मौसम एजेंसी ने 3 मीटर (10 फीट) तक ऊंची सुनामी की चेतावनी दी थी।
  • वर्तमान नुकसान: 5 तीव्रता से अधिक के भूकंप अक्सर नुकसान करते हैं। हालांकि, वर्तमान में इस नवीनतम भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ईस्ट जापान रेलवे ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में कुछ ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

जापान का यह तटीय इलाका भूवैज्ञानिक दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील है, जहाँ लगातार आने वाले इन भूकंपों ने प्रशासन और निवासियों के लिए सुरक्षा और पुनर्निर्माण की चुनौती को गहरा कर दिया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम