Politics

बीजेपी की दूसरी लिस्ट के नामों पर चर्चा आज, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद 7-8 मार्च को घोषणा

Discussion on names of BJP's second list today, announcement on March 7-8 after BJP core committee meeting.

द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोर कमेटी की बैठक आज प्रस्तावित है। बैठक में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची हुई लोकसभा सीटों को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी। पहली सूची में 195 नाम शामिल थे। वहीं दूसरी सूची में भी 100 से ज़्यादा नामों पर चर्चा होगी। इसके अलावा पहली सूची में भी संभवतः कुछ फेरबदल होगा और कुछ एक सीटों पर प्रत्याशी बदले जाएँगे।

भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची में भी कुछ सीटों पर टिकट काटे जाने की संभावना है। भाजपा विवादित नामों से परहेज़ कर रही है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वहीं पीएम मोदी के भी कोर कमेटी के बैठक में सम्मिलित होने की संभावना है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दूसरी लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी और सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। भाजपा 7 या 8 मार्च को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं। इसके पहले, भाजपा ने दो मार्च को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

चौंकाने वाली होगी दूसरी सूची

बीजेपी की दूसरी सूची काफ़ी चौंकाने वाली होगी जिसका संकेत पहली सूची के सामने आने के बाद ही दे दिया गया था। अबकी बार 400 पार का नारा लेकर चलने वाली भाजपा कई विवादित चेहरों से किनारा करेगी। 6 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दूसरी बैठक के बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो सकती है। 

अपनी दूसरी लिस्ट में भी पार्टी जिन विवादित चेहरों से किनारा कर सकती है उसमें सबसे प्रमुख नाम कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का है। बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया था। वहीं, वरुण गांधी और मेनका गांधी का टिकट भी इस बार काटा जा सकता है। वरुण पर अनुशासनात्मक कार्यवाई कर पार्टी ऐसे लोगों को संदेश देगी जो पार्टी लाइन से इतर काम कर रहे हैं।

 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर