National

पीएम मोदी ने किया अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन, बंगाल को 15400 करोड़ की सौगात

PM Modi inaugurates underwater metro, gift of Rs 15400 crore to Bengal

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने (PM Narendra Modi) बुधवार, 6 मार्च को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन किया। साथ ही, बंगाल को 15400 करोड़ की सौगात भी दी। बता दें, कोलकाता में तैयार किया गया यह भारत में अंडरवॉटर ट्रेन चलने का पहला प्रोजेक्ट है। इस मेट्रो ट्रेन के लिए नदी के नीचे सुरंग बनाया गया है। इस परियोजना की लागत लगभग 8,600 करोड़ रुपये है।

वर्चुअली हरी झंडी दिखायी, बच्चों के साथ सफर किया

पीएम ने सबसे पहले अंडरवॉटर ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद उन्होंने कुछ बच्चों के साथ इस ट्रेन में सफर भी किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने पीएम नरेंद्र मोदी के अंडरवॉटर मेट्रो रेल सफर से जुड़ा 36 सेंकेंड्स का वीडिया भी शेयर किया। वह इसमें ट्रेन में बच्चों को आस-पास बैठने के लिए कहते हुए नजर आए। पीएम मोदी ने इस दौरान बच्चों के साथ हंसी-खुशी के साथ संवाद किया।

बता दें, हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का रास्ता करीब 4.8 किलोमीटर लंबा है। इस रूट पर हुगली नदी के नीचे 520 मीटर लंबी मेट्रो सुरंग है। अंडरग्राउंड पूरी टनल करीब 10.8 किलोमीटर लंबी है। पानी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय करने में यात्रियों को 1 मिनट से भी कम (45 सेकंड) समय लगेगा।

साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने छह नई मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए और छात्रों के साथ संवाद किया। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं