Crime

कर्तव्य पथ पर चाकूबाजी, तेलंगाना के एक शख़्स ने फोटोग्राफर को किया घायल

Knife attack on duty, Telangana man injures photographer

द लोकतंत्र : देश की राजधानी दिल्ली के सबसे सिक्योर जोन कहे जाने लुटियंस में कर्तव्य पथ पर चाकूबाजी की घटना सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक, ये घटना मंगलवार को हुई जब एक फोटोग्राफर पर शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित के हाथ और गले पर चाकू से वार किया है। हालाँकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, कर्तव्य पाथ इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन जैसी महत्वपूर्ण जगहों को जोड़ती है। ऐसे में इस तरह की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पुलिस के मुताबिक फोटोग्राफर और एक युवक के बीच झगड़ा हो गया था, जिसको लेकर कर्तव्य पथ पर चाकूबाजी हो गई। ख़बरों के मुताबिक़ दोपहर को फोटोग्राफर और युवक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद फोटोग्राफर पर उस शख़्स ने चाकू से हमला कर दिया।

दरअसल, पीड़ित शख्स इंडिया गेट पर फोटोग्राफी का काम करता है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी का नाम योहान है और वो मानसिक रूप से भी ठीक नहीं लग रहा है। बताया गया है कि आरोपी शख्स तेलंगाना का रहने वाला है। आरोपी घर से भाग कर दिल्ली आया हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पीड़ित शख्स को भी उपचार के लिए भेज दिया गया है।

कर्तव्य पथ पर ऐसी घटना हैरान करती है

कर्तव्यपथ दिल्ली के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है ऐसे में यहाँ इस तरह की घटना हैरान करने वाली है। कर्तव्यपथ पर हर दिन हज़ारो देशी विदेशी सैलानी आते हैं। साथ ही यहाँ, बड़े कार्यक्रम भी होते रहते हैं। कर्तव्यपथ के निकट में कई मंत्रालय और प्रशासनिक भवन भी हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा के न सिर्फ़ पुख्ता इंतजाम रहते हैं बल्कि 24×7 इलाक़े पर जाँच एजेंसियों की नज़र भी रहती है।

बता दें कि इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने वाले रास्ते को पहले राजपथ कहा जाता था लेकिन, अब इसका नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ कर दिया गया है। यहाँ भारी संख्या में सैलानी आते हैं। पीड़ित युवक यहाँ सैलानियों की तस्वीरें खींचने का काम करता था।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या