Crime

Ayodhya : राम के धाम में ठहरने को लेकर हुआ डिजिटल पेमेंट फ्रॉड, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ने कहा साइबर ठगों से सचेत रहने की जरूरत

Ayodhya: Digital payment fraud happened regarding staying in Ram's Dham, TV actress Surabhi said there is a need to be alert from cyber thugs.

द लोकतंत्र : Ayodhya धाम में प्रभु श्रीराम के विराजमान होने के साथ ही सप्तपुरियों में प्रथम इस नगरी में श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ गया है। देश विदेश से श्रद्धालु प्रभु दर्शन को पहुँच रहे हैं। तमाम सेलिब्रिटीज़ भी अयोध्या आकर दर्शन कर रहे हैं। लेकिन, अब प्रभु राम के धाम में ठहरने को लेकर ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए साइबर ठग ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला की बुकिंग के नाम पर फ्रॉड कर रहे हैं।

टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी के साथ हाल ही में अयोध्या में ठहरने को लेकर डिजिटल पेमेंट फ्रॉड हो गया है। जिसकी जानकारी उन्होंने ख़ुद दिया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है। दरअसल, सुरभि के साथ ये फ्रॉड अयोध्या में हुआ।

एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान टीवी एक्ट्रेस ने बताया, मुझे अयोध्या में ठहरने के लिए जगह ढूंढ़ने में दिक्कत हो रही थी। तो मुझे किसी रिलेटिव ने एक फेमस धर्मशाला के बारे में बताया। ऑनलाइन सर्च करने के बाद मुझे एक लिंक मिला, जिसमें धर्मशाला के बारे में मेंशन था और कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी थी। मुझे लगा कि ये विश्वास करने लायक है। मैंने धर्मशाला की व्हाट्सएप पर फोटो मंगवाई, ताकि रूम बुक कर सकूं।

साइबर ठगों ने बुकिंग के नाम पर 2500 ठगे

सुरभि ने बताया कि उन्होंने उस शख्स से उनका GPay नंबर मांगा। उसके बाद उन्होंने 2,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। हालाँकि उसने फिर 2500 अमाउंट की सिक्योरिटी डिपोजिट मांगी। लेकिन जब सुरभि ने उससे रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा तो उसने टेक्निकल ईश्यूज का बहाना बनाया। साथ ही उसने सुरभि से एक ही बार में पेमेंट करने को कहा। हालाँकि सुरभि ने समझदारी दिखाते हुए अपने पैसे वापस माँगे और कहा वापस होने के बाद वह दुबारा पेमेंट कर देंगी। लेकिन उस शख़्स ने आनाकानी की और टीवी एक्ट्रेस की बात दूसरे शख़्स से करायी।

बक़ौल सुरभि, मुझे तब कुछ गड़बड़ लगी जब उसने मुझसे बात करते हुए मैसेज डिलीट किए। सौभाग्य से, मैं दूसरे फोन पर GPay का यूज करती हूं और इसलिए, वो ज्यादा पैसे नहीं लूट सका। फिर मुझे बाद में पता चला कि वो वेबसाइट उस धर्मशाला की है नहीं। ये एक स्कैम था।

बता दें, 29 फरवरी को टीवी एक्ट्रेस सुरभि के साथ ये फ्रॉड हुआ था। उन्होंने 1 मार्च को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इस स्कैम की शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही, सुरभि ने फैंस को भी इस तरह के फ्रॉड से सचेत रहने की सलाह दी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या