द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की पहली सूची सामने आ गई है। कांग्रेस की पहली सूची में 39 नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर और राजनांदगांव से भूपेश बघेल को टिकट दिया है। वहीं, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम सामने आया है।
कल बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित हुई ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए नामों पर मंथन के बाद पहली सूची जारी की गई।
आईटीएटी से कांग्रेस को झटका
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। आईटीएटी ने कांग्रेस पार्टी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें आयकर विभाग की ओर से की गई टैक्स वसूली की कार्रवाई पर रोक लगाने और पार्टी के बैंक खातों पर लगी रोक को हटाने की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें : सुधा मूर्ति राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने दी बधाई
आपको याद होगा कुछ दिन पूर्व पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आयकर विभाग ने 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने इन दोनों खातों से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी का भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे अकाउंट में जो भी क्राउडफंडिंग से जुटाई गई राशि है, उसे हमारी पहुंच से दूर कर दिया गया है।