द लोकतंत्र : देशभक्ति और एक्शन से सराबोर मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के मचअवेटेड टीजर का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। हाल ही में रिलीज हुए इस टीजर ने दर्शकों के अंदर के देशप्रेम को फिर से जागृत कर दिया है। टीजर की शुरुआत ही सनी देओल के दमदार डायलॉग के साथ होती है, जिसमें वे दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहते हैं– “तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे। जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।” टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
सनी का एग्रेशन और पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर
टीजर में सनी देओल का वही पुराना एग्रेशन और भारत मां के लिए उनका अटूट प्यार साफ झलकता है। एक और रोमांचक सीन में सनी अपने धुरंधर फौजियों से धमाकों के बीच पूछते हैं, “आवाज कहां तक जानी चाहिए?” जिसका जवाब मिलता है, “लाहौर तक”। फिल्म का पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर फैंस के इमोशंस को हाई करता है और उन्हें फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार करने के लिए मजबूर करता है।
मल्टीस्टारर कास्ट और नई उम्मीदें
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 23 जनवरी 2026 तय की गई है। इस फिल्म में पुरानी कास्ट से सिर्फ सनी देओल को मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका में लिया गया है। उनके अलावा, फिल्म में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में इन तीनों कलाकारों की झलक भी दमदार नजर आई है।
- अहान शेट्टी के लिए माइलस्टोन: यह फिल्म सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के लिए करियर का माइलस्टोन साबित हो सकती है। अभी तक उनके फिल्मी करियर ने खास प्रदर्शन नहीं किया है। टीजर में अहान वॉर सीन में खून से लथपथ दिखे, जिससे उनकी दमदार एंट्री का संकेत मिलता है।
- प्रोडक्शन और निर्देशन: फिल्म को जेपी दत्ता और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है।
‘गदर 2’ के बाद सनी का जबरदस्त कमबैक
‘बॉर्डर’ का पहला पार्ट 1997 में आया था, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित था और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। हाल ही में ‘गदर 2’ की भारी सफलता के बाद सनी देओल ने जबरदस्त कमबैक किया है। मेकर्स ने उनकी बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए ही ‘बॉर्डर 2’ का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला लिया है। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ जैसी आंधी ला पाएगी या नहीं। टीजर की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए लगता है कि दर्शकों में देशभक्ति की इस गाथा को लेकर बेहद उत्सुकता है।

