Advertisement Carousel
Uncategorized

Urban Cruiser BEV: भारत में Toyota की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV, 500+ किमी रेंज के साथ 2026 में एंट्री

Urban Cruiser BEV: Toyota's first mass-market electric SUV in India, set to launch in 2026 with a range of over 500 km.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में Toyota अब तक सतर्क रणनीति अपनाती दिखी है, लेकिन यह तस्वीर जल्द बदलने वाली है। जापानी कार निर्माता Toyota भारतीय बाजार में अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV Toyota Urban Cruiser BEV के साथ दमदार एंट्री की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक SUV को 2026 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह मॉडल Maruti Suzuki e Vitara का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन होगा और दोनों गाड़ियां Suzuki के गुजरात प्लांट में तैयार की जाएंगी। Urban Cruiser BEV को खास तौर पर भारत के तेजी से बढ़ते EV बाजार को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

Heartect-e प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी नई EV

Toyota Urban Cruiser BEV को Suzuki के नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसे खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म बेहतर स्ट्रक्चरल मजबूती, फ्लैट फ्लोर डिजाइन और ज्यादा केबिन स्पेस उपलब्ध कराता है। इससे न सिर्फ SUV की ड्राइविंग स्टेबिलिटी बेहतर होगी, बल्कि पैसेंजर्स को भी ज्यादा लेग और हेडरूम मिलेगा।

एक्सटीरियर में मिलेगा फ्यूचरिस्टिक SUV अपील

डिजाइन की बात करें तो Urban Cruiser BEV का लुक काफी हद तक Maruti e Vitara से मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसमें Toyota की सिग्नेचर स्टाइलिंग देखने को मिलेगी। फ्रंट में स्लिम LED हेडलैंप्स, क्रोम स्ट्रिप से जुड़ा हुआ डिजाइन और क्लोज्ड ग्रिल इसे एक फ्यूचरिस्टिक EV पहचान देंगे। वर्टिकल एयर वेंट्स और Toyota का हैमरहेड फ्रंट फेस इसे अर्बन SUV कैरेक्टर देता है।

साइड प्रोफाइल में बॉडी क्लैडिंग, शार्प क्रीज़ लाइन और एयरो-डिज़ाइन अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जबकि रियर में कनेक्टेड LED टेललैंप्स इसे प्रीमियम और मॉडर्न टच देंगे। साइज के मामले में यह SUV लंबी और चौड़ी होगी, जिससे रोड प्रेजेंस मजबूत नजर आएगी।

इंटीरियर: प्रीमियम, टेक-लोडेड और कम्फर्ट-फोकस्ड

Toyota Urban Cruiser BEV का केबिन पूरी तरह से मॉडर्न और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन होगा। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम, लो-सेट डैशबोर्ड और बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह सिस्टम वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा।

इसके अलावा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ केबिन को प्रीमियम फील दी जाएगी। कम्फर्ट के लिहाज से इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और स्लाइडिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जो इसे फैमिली-फ्रेंडली EV बनाएंगे।

फीचर्स और सेफ्टी में नहीं होगा कोई समझौता

फीचर्स की बात करें तो Toyota इस इलेक्ट्रिक SUV को सेगमेंट-लीडिंग टेक्नोलॉजी से लैस कर सकती है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल हो सकते हैं।

सेफ्टी के मोर्चे पर Urban Cruiser BEV में 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई एक्टिव सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है।

बैटरी, रेंज और संभावित कीमत

Toyota Urban Cruiser BEV में 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं। बड़ी बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज में करीब 500 से 550 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी, जो इसे लॉन्ग-डिस्टेंस ड्राइव के लिए भी उपयुक्त बनाएगी। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत करीब 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, जिससे यह Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV और MG ZS EV जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Israel Gaza conflict
Uncategorized

Israel Gaza conflict : इजराइल पर आतंकी हमला, गाजा से इस्राइल पर दागे गए रॉकेट, सीमावर्ती शहरों में घुसे आतंकी

द लोकतंत्र : Israel Gaza conflict मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध की स्थिति
Congress called Budget 2024 a copycat budget, said- it is not a budget for the country's progress but a budget for saving the Modi government
Uncategorized

कांग्रेस अध्यक्ष ने Budget 2024 को बताया नकलची बजट, अन्य नेताओं ने क्या कहा जानिए

द लोकतंत्र : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) पेश किया।