Advertisement Carousel
Sports

IPL 2026: कैमरन ग्रीन ₹25.20 करोड़ के साथ सबसे महंगे विदेशी बिके; CSK ने दो अनकैप्ड भारतीयों पर ₹14.20 करोड़ खर्च किए।

The loktnatra

द लोकतंत्र : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित की गई। इस नीलामी में कुल 77 प्लेयर्स पर सफल बोली लगी, जिसने आगामी सीजन के लिए सभी 10 टीमों के स्क्वॉड को अंतिम रूप दे दिया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इतिहास रचते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनने का कीर्तिमान स्थापित किया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें भारी-भरकम 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।

भारतीय अनकैप्ड प्रतिभाओं पर जमकर बरसा पैसा

मिनी ऑक्शन में सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय सितारों पर ही नहीं, बल्कि घरेलू युवा प्रतिभाओं पर भी टीमों ने बड़ा दांव लगाया। यह बढ़ती मांग भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

  • CSK का बड़ा दांव: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा जैसे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को एक समान 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया।
  • रणनीतिक ट्रेडिंग: नीलामी से पहले हुई ट्रेडिंग में भी टीमों ने अपने स्क्वॉड को संतुलित करने की कोशिश की। उदाहरणार्थ, राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को चेन्नई से ट्रेड किया, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अर्जुन तेंदुलकर और मोहम्मद शमी को क्रमशः मुंबई और हैदराबाद से ट्रेड के जरिए टीम में शामिल किया।

IPL 2026 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का विश्लेषण

मिनी नीलामी के बाद सभी 10 टीमों के पास अब 25-25 खिलाड़ियों का पूर्ण स्क्वॉड है। टूर्नामेंट का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक होगा।

टीममुख्य कप्तानट्रेड/विशेष अधिग्रहणनीलामी की मुख्य खरीद (उदाहरण)
CSKऋतुराज गायकवाड़संजू सैमसन (RR)प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट
MIहार्दिक पंड्याशार्दुल ठाकुर (LSG), शेरफेन रदरफोर्ड (GT)क्विंटन डिकॉक, विल जैक्स, दीपक चाहर
KKRअजिंक्य रहाणेकैमरन ग्रीन (₹25.20 करोड़), मुस्ताफिजुर रहमान
RCBरजत पाटीदारजोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, जॉर्डन कॉक्स
LSGऋषभ पंतमोहम्मद शमी (SRH), अर्जुन तेंदुलकर (MI)वानिंदु हसारंगा, एनरिक नॉर्किया, जोश इंगलिस
RRयशस्वी जायसवालरवींद्र जडेजा (CSK), सैम करन (CSK)जोफ्रा आर्चर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कुलदीप सेन

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत की कप्तानी में मोहम्मद शमी और वानिंदु हसारंगा को जोड़कर अपनी गेंदबाजी और ऑलराउंड क्षमताओं को मजबूत किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी, जिसकी कमान रजत पाटीदार के हाथ में है।

कुल मिलाकर, मिनी नीलामी ने सभी टीमों को अपने कमजोर क्षेत्रों को भरने का अवसर दिया है और कैमरन ग्रीन की रिकॉर्ड तोड़ बोली ने इस सीजन के लिए रोमांच और प्रतिस्पर्धा को काफी बढ़ा दिया है। प्रशंसकों की निगाहें अब 26 मार्च को टूर्नामेंट के आगाज पर टिकी हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

WI INDIA 2nd ODI
Sports

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप, मैच हारे

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट
ICC World Cup 2023
Sports

पेटीएम और बुक माय शो पर ऑनलाइन बिकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट

द लोकतंत्र / स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकटों की बिक्री पेटीएम और बुक माय