Advertisement Carousel
Technology

जियो का नए साल पर धमाका: Happy New Year 2026 ऑफर के तहत लॉन्च हुए 5G और AI संचालित रिचार्ज प्लान्स

The loktnatra

द लोकतंत्र : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने वर्ष 2026 के आगमन से पूर्व अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ‘Happy New Year 2026’ ऑफर की घोषणा की है। प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए कंपनी ने इस बार सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और प्रीमियम ओटीटी (OTT) सर्विसेज को केंद्र में रखा है। जियो ने एक सालाना और दो मासिक प्लान्स पेश किए हैं, जो गूगल जेमिनी प्रो (Google Gemini Pro) जैसी महंगी एआई सर्विस के साथ आते हैं।

हीरो एनुअल प्लान: ₹3,599 में मिलेगा सालभर का सुकून

जियो का नया सालाना रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो बार-बार के रिचार्ज से बचना चाहते हैं।

  • मुख्य लाभ: 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ इसमें रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
  • एआई का तड़का: इस प्लान का सबसे आकर्षक बिंदु Google Gemini Pro का मुफ्त एक्सेस है। जियो के मुताबिक इस सब्सक्रिप्शन की बाजार कीमत लगभग ₹35,100 है, जो इसे एक प्रीमियम डील्स बनाता है।
  • अनलिमिटेड 5G: पात्र यूजर्स के लिए कंपनी असीमित 5G डेटा की सुविधा भी दे रही है।

सुपर सेलिब्रेशन और फ्लेक्सी पैक: मंथली यूजर्स के लिए विकल्प

मासिक रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों के लिए जियो ने दो विशिष्ट प्लान्स पेश किए हैं:

  • सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान (₹500): यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें YouTube प्रीमियम, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony LIV और ZEE5 जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस शामिल है। साथ ही इसमें भी Google Gemini Pro का सब्सक्रिप्शन दिया गया है।
  • फ्लेक्सी पैक (₹103): यह बजट यूजर्स के लिए है। इसमें प्रतिदिन 5GB डेटा तो मिलता है, लेकिन यह कॉलिंग और एसएमएस के मोर्चे पर सीमित है। यह प्लान एआई सर्विस के बिना है, लेकिन यूजर अपनी पसंद का एक एंटरटेनमेंट पैक चुन सकते हैं।

सिम कार्ड से आगे निकलता जियो

टेलीकॉम विशेषज्ञों का मानना है कि जियो का गूगल के साथ यह गठबंधन भारतीय उपभोक्ताओं की आदतों में बदलाव लाएगा। जेमिनी प्रो जैसे एडवांस्ड एआई मॉडल का उपयोग शिक्षा, कोडिंग और क्रिएटिव वर्क के लिए किया जा सकता है, जो अब एक साधारण मोबाइल रिचार्ज का हिस्सा है। यह कदम न केवल जियो के ARPU (Average Revenue Per User) को बढ़ाएगा, बल्कि एयरटेल और वीआई जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को भी अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर करेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो