Advertisement Carousel
National Sports

India vs South Africa 4th T20I रद्द: लखनऊ में घने कोहरे की भेंट चढ़ा मुकाबला, भारत सीरीज में 2-1 से आगे

India vs South Africa 4th T20I cancelled: The match in Lucknow was called off due to dense fog, India leads the series 2-1.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आखिरकार मौसम की भेंट चढ़ गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार को निर्धारित यह मैच घने कोहरे और धुंध के कारण रद्द कर दिया गया। खराब दृश्यता की वजह से न तो टॉस हो सका और न ही खेल शुरू होने की स्थिति बन पाई।

अंपायरों ने करीब ढाई घंटे तक हालात सुधरने का इंतजार किया, लेकिन जब मौसम में कोई खास सुधार नहीं हुआ तो सुरक्षा और नियमों को ध्यान में रखते हुए मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।

धुंध ने फेरा पानी, मैच हुआ रद

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होना था। हालांकि, सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में छाई धुंध ने खेल पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। मैच अधिकारियों ने संभावित रूप से कम ओवरों का मुकाबला कराने की कोशिश की और पांच-पांच ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ टाइम रात 9 बजकर 46 मिनट तय किया गया था। लेकिन उससे करीब 16 मिनट पहले ही अंपायरों ने हालात को अनुपयुक्त मानते हुए मैच रद्द करने की घोषणा कर दी।

लखनऊ में दिन के समय मौसम अपेक्षाकृत साफ था, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढली, वैसे-वैसे धुंध और कोहरे की चादर स्टेडियम और आसपास के इलाकों पर छा गई। दृश्यता इतनी कम हो गई कि खिलाड़ियों और अंपायरों के लिए मैदान पर उतरना जोखिम भरा माना गया। यही वजह रही कि टॉस तक नहीं कराया जा सका।

लखनऊ में कोहरे की स्थिति का असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिला है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है और पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से करने का निर्णय लिया गया है।

मैच रद होने से भारत को कोई नुक़सान नहीं, सीरीज जीत सकता है भारत

मैच के रद्द होने के बावजूद भारतीय टीम को सीरीज के लिहाज से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है और अब वह यह सीरीज हार नहीं सकता। अधिकतम स्थिति में सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो सकती है, क्योंकि अब केवल एक मुकाबला बाकी है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो भारत ने सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। पहले टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। हालांकि, दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी दबाव में आ गई और टीम 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही, जिससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई। तीसरे टी20 में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज 117 रनों पर समेट दिया और 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

अब सभी की निगाहें अहमदाबाद में होने वाले अंतिम टी20 मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पास सम्मान बचाने और सीरीज ड्रॉ कराने का आखिरी मौका होगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं