Politics

अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर लगाया वादाखिलाफ़ी का आरोप, कहा – पता होता तो नहीं आता

Arjun Singh accused Mamata Banerjee of breaking her promise, said - had I known, I would not have known.

द लोकतंत्र : बंगाल में ममता बनर्जी ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने अपने सात मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है। इनमें बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह का नाम भी शामिल हैं। बता दें, अर्जुन सिंह पहले टीएमसी में थे। 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें टीएमसी ने टिकट नहीं दिया था जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। टीएमसी द्वारा सीटों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को भी विराम लग गया।

दरअसल, अर्जुन सिंह ने भाजपा के टिकट पर बैरकपुर से जीत हासिल की थी। हालांकि, चुनाव जीतने के बाद वर्ष 2022 में वे पुनः टीएमसी में वापस आ गए थे। इस बार टीएमसी ने फिर से उन्हें टिकट नहीं दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कहीं वह फिर से भाजपा की ओर रुख़ न करें। बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस ने विधायक और मंत्री पार्थ भौमिक को मैदान में उतारा है।

आखिरी वक्त में बताया गया कि उन्हें टिकट नहीं मिल रहा

अर्जुन ने कहा, मैं डेढ़ साल से पार्टी का प्रभारी नहीं था। मैं केवल एक सांसद था। मुझे बताया गया कि बैरकपुर से टिकट दिया जाएगा, लेकिन टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें आज आखिरी वक्त में बताया गया कि उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है। अर्जुन सिंह का कहना है कि वह कोई मौसमी फल नहीं है। हमेशा राजनीति में रहे हैं।

BJP की टिकट पर बने सांसद फिर क्यों छोड़ा था कमल का साथ

 दरअसल अर्जुन सिंह जिस क्षेत्र की नुमाइंदगी करते हैं वो जूट मिल का गढ़ कहा जाता है। अर्जुन सिंह जूट किसानों की मांग को लेकर केंद्र सरकार से लगातार माँग कर रहे थे जिसे नेतृत्व द्वारा तवज्जो नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्होंने वापस टीएमसी का दामन थाम लिया। टीएमसी ने अर्जुन सिंह से टिकट का वादा किया था लेकिन आज उनका नाम प्रत्याशियों की सूची में नहीं था।

अर्जुन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मुझे टिकट देने का वादा किया गया था। टिकट न देकर वादा ख़िलाफ़ी की गई है। उनके समर्थक जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा में वापसी के सवाल पर उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर