Politics

केसीआर की बेटी के कविता गिरफ़्तार, शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से था ताल्लुक़

KCR's daughter's Kavita arrested, was related to liquor traders' lobby 'South Group'

द लोकतंत्र : दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी ने अब के कविता को गिरफ़्तार कर लिया है। केसीआर की बेटी के. कविता का नाम दिल्ली शराब घोटाला केस में जुड़ा था। के. कविता को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जा रहा है। ईडी ने शुक्रवार (15 मार्च) को बीआरएस नेता के हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी की थी। यहीं पर उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

के कविता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के तहत ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दो समन भेजे थे। हालांकि, कविता ने इसे तवज्जो नहीं दिया। जिसके बाद शुक्रवार को जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जांच अधिकारियों ने के. कविता और उनके पति डी अनिल कुमार की मौजूदगी में ये छापेमारी की। इसके बाद अधिकारियों ने आगे की पूछताछ के लिए के कविता को हिरासत में ले लिया। 

तेलंगाना में एमएलसी कविता ने जांच एजेंसी की ओर से उन्हें जारी किए गए कम से कम दो समन पर हाजिर नहीं होने के बाद ये कदम उठाया। ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं। 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में उनकी भूमिका थी। हालाँकि यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।

बता दें, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के संबंध में ईडी द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बीआरएस नेता के कविता को दी गई छूट को 13 मार्च तक बढ़ाया गया था। ईडी ने 21 फरवरी को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को समन जारी कर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था। हालांकि, वह केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं। जिसके बाद यह कार्यवाई की गई।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर