द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले सपा तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। चौथे लिस्ट में सपा ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भदोही सीट पर टीएमसी के लिये जगह छोड़ी है जिसपर ललितेश पति त्रिपाठी को लड़ना है।
सपा की ओर से जारी की गई चौथी लिस्ट में बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी, लालगंज से दरोगा सरोज का नाम शामिल है। सपा अब तक कुल 37 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
बता दें, सपा की पहली सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी, तथा कांग्रेस के ऊपर प्रेशर पॉलिटक्स बढ़ाने के लिए 20 फरवरी को तीसरी सूची सामने आयी। कांग्रेस से सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने के बाद 15 मार्च को चौथी सूची जारी की गई है। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 37 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : केसीआर की बेटी के कविता गिरफ़्तार, शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से था ताल्लुक़
हालाँकि, वाराणसी कांग्रेस के खाते में जा चुकी है ऐसे में सपा का प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेगा। वहीं संभल के उम्मीदवार के इंतक़ाल के बाद संभल सीट पर पुनः प्रत्याशी घोषित किया जाना है। तकनीकी तौर पर सपा के 35 उम्मीदवार लोकसभा रण में उतर चुके हैं।
जल्द ही बाक़ी सीटों पर उतारे जाएँगे प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी बाक़ी बची सीटों पर भी जल्द प्रत्याशी उतार देगा। सपा की पाँचवी सूची संभवतः सोमवार को आएगी जिसमें पूर्वांचल की कुछ सीटों पर स्थिति साफ़ होगी। वहीं, सपा से गठबंधन के बाद 17 सीटों पर कांग्रेस को प्रत्याशी उतारना है। हालाँकि इस दिशा में कांग्रेस की ओर से स्थिति साफ़ नहीं हो सकी है कि यूपी में कब उम्मीदवारों की घोषणा होगी।