द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। सभी दल जीत हेतु समीकरण साधने के लिए जोड़ तोड़ कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दूसरे दलों से टूट कर लोग तेज़ी से शामिल हो रहे हैं। ऐसे में आज भाजपा को मध्यप्रदेश से एक बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने शनिवार (16 मार्च) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्र बताते हैं कि उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया जिसकी वजह से वह नाराज़ थे। संभवतः सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे।
दरअसल, अजय प्रताप सिंह सीधी लोकसभा सीट से दावेदारी कर रहे थे। हालाँकि बीजेपी ने सीधी लोकसभा सीट से डॉ राजेश मिश्रा को टिकट दिया है। इस्तीफा देने के बाद अजय सिंह ने कहा, राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है। धन अर्जन का माध्यम नहीं। लेकिन अब परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि मेरा बीजेपी में रुकना ठीक नहीं है। इसलिए मैं अब पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
यह भी पढ़ें : अब सांपो के ज़हर का असर होगा बेअसर, यह एंटीवेनम बनेगी ज़िंदगी बचाने वाली संजीवनी
उन्होंने आगे कहा, मैं जातिगत राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन लोकतंत्र में सभी जातियों की भागीदारी हो। मैं इसपर विश्वास रखता हूं। सभी दलों को भी इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए।
आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान
चुनाव आयोग 18वीं लोकसभा के लिए शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार के सामान्य कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव आ जाएगा।