National

पूर्व IAS नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन की मिली ज़िम्मेदारी, चार साल से खाली था पद

Navneet Kumar Sehgal got the responsibility of Chairman of Prasar Bharati Board, the post was vacant for four years.

द लोकतंत्र : पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत कुमार सहगल को भारत सरकार ने प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। नवनीत सहगल पिछले साल 35 वर्ष की लंबी सेवा के बाद रिटायर हुए थे। यह पद चार साल से ख़ाली था।

सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है, राष्ट्रपति को, चयन समिति की सिफारिश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्नता है, जो उनके पद का कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि या उनके 70 वर्ष का होने तक प्रभावी होगी।

बता दें, 1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत कुमार सहगल यूपी के सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक रहे है। सरकारें बदलती रहीं लेकिन अपनी कार्यशैली की वजह से नवनीत सहगल सभी सरकारों में चहेते अफसर बने रहे। बसपा-सपा हो या बीजेपी सभी सरकारों में उनकी उपयोगिता बनी रही। उनका कई मुख्यमंत्रियों के साथ कार्यानुभव है। पिछले वर्ष ही वो प्रशासनिक सेवा से रिटायर हुए हैं।

बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे। इसके अलावा सीएम अखिलेश यादव के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से वह एक रहे। उनके पास सूचना विभाग के अलावा यूपीडा की भी जिम्मेदारी रही। यूपीडा के सीईओ रहते उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली। साथ ही योगी सरकार के पहले कार्यकाल में सूचना जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं