National

MP : उज्जैन में भस्म आरती के दौरान लगी आग से दर्जनों घायल, पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया

MP: Dozens injured in fire during Bhasma Aarti in Ujjain, PM Modi expressed grief over the incident

द लोकतंत्र : मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन में श्री महाकालेश्वर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लगने की घटना से पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए। जानकारी के मुताबिक़ आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से गर्भगृह में आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ भस्म आरती के दौरान जब पूजन-आरती चल रही थी, तब आग भभक गई।

उज्जैन की घटना का संज्ञान लेते हुए पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि, उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना बेहद दर्दनाक है। मैं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने क्या लिखा?

गृह मंत्री अमित शाह घटना के बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा, भगवान की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई। एक तरह से यह एक खतरे की घंटी है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मैंने उज्जैन और इंदौर दोनों जगह घायल हुए लोगों से मुलाकात की है।

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है कि उन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपये देकर मदद की जाए। हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।

हादसे में घायलों की सूची

महाकाल मंदिर में आग लगने की दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें रमेश पिता रघुनाथ, चिंतामण पिता भागीरथ, शुभम पिता कांतिलाल, महेश पिता सेवाराम, संजय पिता गणेश लाल, विकास पिता घनश्याम, मनोज पिता घनश्याम, आनंद पिता सुनील, राजकुमार पिता छतर सिंह, अंश पिता नीरज शर्मा, सोनू पिता कैलाश राठौड़, कमल पिता गायत्री राव और मांगीलाल शिवराम घायल हुए हैं। वहीं अंश, सोनू राठौर, कमल और मांगीलाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शेष को अरविंदो अस्पताल इंदौर में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति सामान्य है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं