द लोकतंत्र : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। हालाँकि, आज की लिस्ट में गोविन्दा का नाम शामिल नहीं है। गोविन्दा ने आज ही शिवसेना जॉइन की है। शिवसेना ने रामटेक सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है बाक़ी की सात सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए गए हैं।
किसे कहाँ से मिला टिकट
शिवसेना ने मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मंडलिक, शिरडी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक से राजू पारवे, हातकणंगले से धैर्यशील माने और मावल से श्रीरंग आप्पा बारणे को टिकट दिया है।
वहीं इससे पूर्व, फ़िल्म अभिनेता गोविंदा शिवसेना में शामिल हुए थे। पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है। उन्होंने आज ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे की पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। इस सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर हैं।
यह भी पढ़ें : फ़िल्म स्टार गोविन्दा शिवसेना में हुए शामिल, इस सीट से मिल सकता है टिकट
शिवसेना ने जिन आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, उसमें दो सुरक्षित सीटें भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक़ एकनाथ शिंदे द्वारा बुधवार देर रात डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक करने के बाद अंतिम रूप से सूची फाइनल करने के बाद आज उम्मीदवारों का ऐलान किया गया।
द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें