Page 3

HBD Kapil : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की सफलता के पीछे है लंबा संघर्ष, कपड़ा मिल में भी किया है काम

HBD Kapil: There is a long struggle behind the success of Comedy King Kapil Sharma, he has also worked in a textile mill.

द लोकतंत्र : कहते हैं कि सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती। चप्पलें घिसनी पड़ती हैं तब सफर मंज़िल तक पहुँचती है। कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनको अपने शो से घर घर में पहचान मिल चुकी है। हालाँकि कपिल शर्मा की यह शोहरत एक दिन में नहीं हासिल हुई है उसके पीछे उनके संघर्षों की एक लंबी दास्तान है। कपिल शर्मा आज ( 02 अप्रैल) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि कॉमेडी के इस बेताज बादशाह के सफलता के पीछे संघर्षों की कहानी कितनी लंबी है। आज जो शख़्स दुनिया को हँसाता है उसने कितने ग़म झेले हैं।

कौन हैं कपिल शर्मा?

कॉमेडी के साथ एक्टिंग में भी पहचान बनाने वाले एक्टर कपिल शर्मा अपने टीवी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल से काफी फेमस हुए थे। उनके मजेदार शो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया था। कॉमेडियन कपिल पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। कपिल का अमृतसर से मुंबई तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। हेड कॉन्स्टेबल के बेटे कपिल पर जल्दी परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी जिससे वह टूट से गए थे।

दरअसल, कपिल को पिता को 1997 में कैंसर हो गया था। कपिल की उम्र उस वक़्त महज़ 16 वर्ष ही थी। बेहद कम उम्र में पिता का इलाज कराने के लिए कपिल कमाने के लिए दर-दर भटके। हालाँकि 2004 में कपिल के पिता की मौत हो गई। जिसके बाद उनके कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई।

टेलीफोन बूथ में किया काम

पिता के रहते हुए परिवार की मदद करने के लिए PCO में कपिल ने काम किया। जहां उन्हें 500 रुपये महीना मिलता था। कपिल ने 10वीं के बाद से ही काम करना शुरू कर दिया था। जिससे वो खुद अपने खर्चा उठा सके पापा के आगे हाथ न फैलाना पड़े। इसके अलावा कपिल को गाने का बड़ा शौक था, जिसके चलते वह जगराता में भजन गाते थे। उनका यह शौक़ उनके बुरे दिनों में उनकी अतिरिक्त कमाई का माध्यम भी बना। इसके अलावा कपिल ने 900 रु. महीना पर कपड़ा मिल में भी काम किया। पापा के जाने के बाद परिवार की ज़िम्मेदारियों को संभलने के लिए कपिल ने खूब मेहनत की।

लॉफ़्टर शो के लिए कई बार हुए रिजेक्ट, बाद में मिली कामयाबी

बता दें कि टीवी शो लाफ्टर चैलेंज के अमृतसर के ऑडिशन में कपिल कई बार रिजेक्ट हुए। लेकिन जब दिल्ली में इसी शो में वो सेलेक्ट हुए तो विजेता बन गए। हालाँकि, कपिल की किस्मत टीवी शो कॉमेडी सर्कस से खुली। इस शो से नाम कमाकर कपिल ने खुद के9 नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला।

फिर कलर्स टीवी के साथ खुद का शो भी बनाया। कपिल ने कॉमेडी नाइट विद कपिल चलाया लेकिन कुछ साल बाद यह बंद हो गया। फिर कपिल शर्मा शो चलाया। अब उनकी शोहरत आसमान की बुलंदियों पर है। कपिल अब ओटीटी प्लेटफ़ार्म नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लेकर आए हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक