द लोकतंत्र : कांग्रेस सांसद और स्टार कैम्पेनर राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जाँच चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने की। दरअसल, राहुल चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु और केरल के लिए निकले थे इस दौरान रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर की जांच की गई। इस मामले को लेकर विपक्ष बिफर पड़ा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर्स की भी जांच की जानी चाहिए।
हालाँकि चुनावों के दौरान हेलीकॉप्टर और नेताओं की कॉन्वॉय की जांच कोई नई बात नहीं है, आयोग ऐसा अक्सर करता रहता है। जाँच के पीछे आयोग यह सुनिश्चित करता है कि कहीं कैश फॉर वोट या अन्य प्रलोभन के माध्यम से वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं हो रही है। बहरहाल, इस मामले पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी अभिषेक बनर्जी के हेलीकाप्टर की जांच की जा रही है, हमें कोई ऐतराज नहीं। पीएम मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच की जाए। सबको समान तरीके से ट्रीट किया जाए।
चुनाव अधिकारियों ने राहुल गांधी के चॉपर को किया था चेक
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को चेक किया। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने तमिलनाडु राज्य के नीलगिरी में चेक किया है। इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में चुनाव आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते दिखायी दे रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा पीएम और एच एम को स्पेशल स्टेटस मत दो
राहुल गांधी के चॉपर चेकिंग पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चेक करो, बिल्कुल चेक करो , पीएम का भी चॉपर भी तो चेक करो। लेवल प्लेइंग फील्ड तो रखो। पीएम और एच एम को स्पेशल स्टेटस मत दो। साथ ही साथ आप हमें VVPAT के मसले पर हमें अपॉइंटमेंट भी दे दीजिए।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की नयी लिस्ट में कन्हैया कुमार का नाम, चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल को टिकट
वीडियो में राहुल गांधी पर ज्यादा फोकस होने के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत कहा कि और किस पर फोकस होना चाइए? उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की, हमारे नेता है उनके विजुअल नही होंगे तो किसके होंगे।