Politics

आ गई भाजपा की नयी लिस्ट, देवरिया से शशांक मणि को मिला टिकट

BJP's new list is out, Shashank Mani got ticket from Deoria

द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार 16 अप्रैल को आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की अपनी 12वीं सूची जारी कर दी है। बीजेपी की नयी लिस्ट में चार राज्यों की सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की देवरिया और फ़िरोज़ाबाद सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

किसे कहाँ से टिकट

भाजपा की नयी सूची के मुताबिक, महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले, पंजाब में खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर (अजा) से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्ध (आईएएस) को टिकट दिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से उद्यमी और समाजसेवी शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी से होगा।

उत्तर प्रदेश की दोनों सीटों पर मौजूदा सांसदों का पत्ता कटा

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट देवरिया में पार्टी ने मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह युवा उद्यमी और समाजसेवी शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। शशांक पिछली बार भी टिकट के दावेदार थे। शशांक के पिता जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी सांसद रह चुके हैं।

इसके अलावा फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा चंद्र सेन जादौन का टिकट भी काट दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने क्षत्रीय चेहरे ठाकुर विश्वदीप सिंह पर दांव लगाया है। युपी की जिन 75 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, उनमें से सिर्फ रायबरेली और कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। 

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर