द लोकतंत्र : रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की ऐसी बारिश की कि यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट बन गई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन जैसे दिग्गजों ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है।
अब जो लोग इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए या फिर इसे दोबारा अपनी सुविधा के अनुसार देखना चाहते हैं, उनके लिए ओटीटी (OTT) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
कब होगी ओटीटी पर रिलीज?
आमतौर पर हिंदी फिल्मों के लिए ओटीटी रिलीज का नियम 8 हफ्तों का होता है। चूंकि फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी, इसलिए गणना के हिसाब से ‘धुरंधर’ जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। फैंस बेसब्री से तारीख के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
किस प्लेटफॉर्म पर दिखेगी फिल्म?
चर्चा है कि दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने ‘धुरंधर’ के डिजिटल राइट्स भारी-भरकम कीमत पर खरीदे हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या नेटफ्लिक्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स इसी ओर इशारा कर रही हैं।
बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने भारत में अब तक 813.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इसने 1269.1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है।

