National

EVM-VVPAT की याचिकाएं खारिज होने पर पीएम मोदी ने इसे विपक्ष के चेहरे पर करारा तमाचा बताया

When EVM-VVPAT petitions were rejected, PM Modi called it a big slap on the face of the opposition.

द लोकतंत्र : सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM-VVPAT) से डाले गए वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों से पूरा सत्यापन कराने की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टि दीपांकर दत्ता की पीठ ने चुनावों में मतपत्रों पर वापस जाने की मांग को भी खारिज कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि ईवीएम पर संदेह जताते हुए याचिकाएं पहले भी SC में दायर होती रही है। अब इस मुद्दे पर हमेशा के लिए विराम लग जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला विपक्ष के चेहरे पर करारा तमाचा

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बिहार के मुंगेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से विपक्ष के चेहरे पर करारा तमाचा पड़ा है। अब मुंह ऊंचा करके देख नहीं पाएंगे। आज का दिन लोकतंत्र के लिए शुभ दिन, विजय का दिन। पुराना दौर वापस लौटकर नहीं आएगा। इंडिया गठबंधन के हर नेता को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

पीएम ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज जो बोला उससे कुछ लोगों के सारे सपने को चकानचूर कर दिया है। आज उच्च न्यायलय ने कह दिया है कि बैलेट पेपर दोबारा लौट कर नहीं आयेगा।  कुछ लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है। जिन लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा मारा है। आज का दिन लोकतंत्र के लिए विजय दिवस है।

निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने की साज़िश

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज जब पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की, भारत की चुनाव प्रक्रिया की, चुनाव में टेक्नोलॉजी के उपयोग की वाहवाही करती है, तब ये लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए EVM को बदनाम करने पर लगे पड़े थे। इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वासघात करने की कोशिश की है।

मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को गहरा झटका

प्रधानमंत्री ने कहा, INDI गठबंधन के हर नेता ने EVM को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है लेकिन आज देश के लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ताकत देखिए, आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए हैं।

उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा, आरजेडी और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक बैलेट पेपर के बहाने लोगों का, गरीबों का अधिकार छीना। पोलिंग बूथ लूट लिए जाते थे, बैलेट पेपर लूट लिए जाते थे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं