द लोकतंत्र : 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले को शायद हुई कोई भूला हो। इस आतंकी हमले में कई पुलिसकर्मी और आम नागरिक शहीद हुए थे। इस पूरी घटना में शामिल आतंकियों में से एक ज़िंदा पकड़े गये अजमल कसाब को फाँसी के फन्दे तक पहुंचाने वाले विशेष लोक अभियोजक उज्जवल देवराव निकम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने महाराष्ट्र के उत्तर मध्य मुंबई सीट से उज्जवल देवराव निकम को प्रत्याशी घोषित किया है।
पूनम महाजन का टिकट कटा
बीजेपी ने ख्यातिलब्ध वकील उज्जवल निकम को मुंबई नार्थ सेंट्रल से टिकट दिया है। इस सीट पूनम महाजन दो बार से सांसद है। हालांकि, बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह उज्जवल निकम को प्रत्याशी घोषित किया है। मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। वह भाजपा की युवा शाखा की पूर्व अध्यक्ष भी हैं।
कौन हैं उज्ज्वल देवराव निकम?
उज्जवल देवराव निकम ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण केसेज लड़े हैं जिसमें मुख्य रूप से 1993-मुंबई बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर केस, प्रमोद महाजन मर्डर केस, मरीन ड्राइव बलात्कार केस, 26/11 आतंकी हमले जैसे केसेज शामिल हैं। इन हाई प्रोफाइल मामलों में उन्होंने सरकारी पक्ष की तरफ़ से पैरवी की है।
यह भी पढ़ें : मेरी गिरफ़्तारी एक क्लासिकल केस…सुप्रीम कोर्ट में ED के हलफनामे पर दिल्ली सीएम का जवाब
उज्जवल निकम एक भारतीय विशेष लोक अभियोजक हैं। उज्ज्वल निकम ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुकदमे के दौरान आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने के लिए सरकारी पक्ष का नेतृत्व किया था। महाराष्ट्र के जलगांव शहर के एक मराठा परिवार से ताल्लुक रखने वाले मशहूर वकील उज्जवल भाजपा के टिकट पर कांग्रेस प्रत्याशी और धारावी विधायक वर्षा गायकवाड़ से दो दो हाथ करेंगे।