Advertisement Carousel
Technology

BSNL Republic Day Offer: भारत कनेक्ट 26 प्लान लॉन्च, मात्र ₹2626 में साल भर की वैलिडिटी और डेली 2.6GB डेटा

The loktnatra

द लोकतंत्र : देश के 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार सौगात लेकर आई है। कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया स्पेशल रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसका नाम ‘BSNL भारत कनेक्ट 26’ रखा गया है।

यह प्लान उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से बचना चाहते हैं और कम कीमत में लंबी वैलिडिटी की तलाश में हैं। आइए जानते हैं इस रिपब्लिक डे स्पेशल ऑफर में आपको क्या-क्या मिल रहा है।

क्या है ‘भारत कनेक्ट 26’ प्लान?

BSNL ने इस नए प्लान की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की है। इस प्लान की कीमत 2,626 रुपये तय की गई है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी वैलिडिटी और डेली डेटा लिमिट है।

  • वैलिडिटी: यह प्लान पूरे 365 दिनों यानी एक साल के लिए वैध है।
  • डेली डेटा: जहाँ दूसरी कंपनियां सालाना प्लान में 2.5GB डेटा देती हैं, वहीं BSNL इस प्लान में हर दिन 2.6GB डेटा ऑफर कर रहा है।
  • कॉलिंग और SMS: ग्राहकों को पूरे साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी।

सीमित समय के लिए है ऑफर

BSNL का यह ‘भारत कनेक्ट 26’ प्लान हमेशा के लिए नहीं है। कंपनी ने साफ किया है कि ग्राहक इस स्पेशल ऑफर का फायदा 24 जनवरी से 24 फरवरी 2026 के बीच ही उठा सकते हैं। यानी आपके पास इस सस्ते और किफायती प्लान को चुनने के लिए केवल एक महीने का समय है।

Jio के मुकाबले कहाँ खड़ा है BSNL?

अगर हम इस प्लान की तुलना प्राइवेट कंपनी Jio के एनुअल प्लान से करें, तो फर्क साफ नजर आता है:

  • Jio: जियो के पास 3,599 और 3,999 रुपये वाले सालाना प्लान हैं। इनमें 2.5GB डेली डेटा और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, जियो अपने प्लान के साथ फैनकोड और गूगल जेमिनी प्रो जैसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी देता है।
  • BSNL: बीएसएनएल का प्लान जियो के मुकाबले करीब 1,000 रुपये सस्ता है और डेटा भी थोड़ा ज्यादा (2.6GB) दे रहा है। अगर आपको एक्स्ट्रा ऐप्स की जरूरत नहीं है और आप पैसे बचाना चाहते हैं, तो BSNL का यह प्लान बेस्ट है।

लंबी वैलिडिटी के अब तीन विकल्प

इस नए लॉन्च के साथ, BSNL के पास अब 365 दिन की वैलिडिटी वाले कुल तीन शानदार प्रीपेड प्लान हो गए हैं। इससे ग्राहकों के पास अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुनने के ज्यादा विकल्प मौजूद हैं।

अगर आप BSNL के नेटवर्क क्षेत्र में रहते हैं और एक ऐसा प्लान चाहते हैं जो जेब पर भारी न पड़े और साल भर चले, तो ‘भारत कनेक्ट 26’ आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो