Advertisement Carousel
Page 3

Rana Baali: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की फिल्म राणा बाली का ऐलान, 19वीं सदी के इतिहास की दिखेगी अनसुनी कहानी

The loktnatra

द लोकतंत्र : पैन-इंडिया सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के फैंस के लिए गणतंत्र दिवस का मौका बेहद खास रहा। काफी समय से जिस फिल्म (VD 14) का इंतजार हो रहा था, मेकर्स ने उसका टाइटल और एक पावरफुल वीडियो झलक (Glimpse) रिलीज कर दी है। राहुल सांकृत्यायन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम ‘राणा बाली’ रखा गया है।

इस फिल्म के साथ विजय देवरकोंडा एक बार फिर रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ के बाद इस सुपरहिट जोड़ी को वापस देखना दर्शकों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

19वीं सदी के इतिहास की कड़वी सच्चाई

‘राणा बाली’ कोई मामूली कहानी नहीं है, बल्कि यह 19वीं सदी में भारत में हुई असली ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी 1854 से 1878 के बीच के समय को दिखाएगी, जब भारत पर ब्रिटिश राज का बेरहम दौर चल रहा था।

ग्लिम्प्स में दिखाया गया है कि कैसे अंग्रेज अधिकारियों की गलत नीतियों ने भारत के कुछ इलाकों को जानबूझकर सूखे और भुखमरी की ओर धकेल दिया था। वीडियो में इस नरसंहार की तुलना हिटलर के होलोकॉस्ट से भी भयानक बताई गई है। यह फिल्म भारत के आर्थिक शोषण और उस दौर के नायकों की लड़ाई को बड़े पर्दे पर पेश करेगी।

दमदार स्टार कास्ट और टीम

विजय देवरकोंडा इस फिल्म में ‘राणा बाली’ के एक बेहद ताकतवर और नए लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना ‘जयम्मा’ के किरदार में दिखेंगी। फिल्म के विलेन के रूप में हॉलीवुड एक्टर आर्नोल्ड वॉसलू (सर थियोडोर हेक्टर) की एंट्री ने फिल्म के लेवल को और ऊपर कर दिया है।

  • संगीत: फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और संगीत मशहूर जोड़ी अजय-अतुल ने दिया है, जो फिल्म की भव्यता में चार चाँद लगा देगा।
  • प्रोडक्शन: इस फिल्म को ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर बनाने वाले मेकर्स ‘माइथ्री मूवी मेकर्स’ प्रोड्यूस कर रहे हैं। विजय और माइथ्री मूवी मेकर्स की यह तीसरी फिल्म है।

कब होगी रिलीज़?

मेकर्स ने एलान किया है कि ‘राणा बाली’ 11 सितंबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी।

विजय देवरकोंडा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे लीक से हटकर कहानियों को चुनने का दम रखते हैं। राहुल सांकृत्यायन का विज़न और विजय-रश्मिका की जोड़ी इस फिल्म को साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनाती है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक