द लोकतंत्र : लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में ‘राही’ का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) ने अपनी असल जिंदगी में एक नई और खूबसूरत शुरुआत की है। अद्रिजा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विग्नेश के साथ सगाई कर ली है।
इस कपल ने काफी सादगी और ट्रेडिशनल अंदाज़ में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। अद्रिजा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
साउथ इंडियन स्टाइल में सगाई
अद्रिजा और विग्नेश की सगाई की सबसे खास बात रही इसकी सादगी। एक्ट्रेस ने अपनी सगाई के लिए साउथ इंडियन थीम को चुना। इस दौरान अद्रिजा ने खूबसूरत लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं।
वहीं, उनके मंगेतर विग्नेश भी पारंपरिक लुक में नजर आए। उन्होंने हरे रंग का सिल्क कुर्ता और धोती पहनी थी। दोनों का यह सिंपल और प्यारा लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है।
सादगी और श्रद्धा का मेल
यह सगाई समारोह काफी निजी रखा गया था, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। सगाई से कुछ दिन पहले ही यह जोड़ा मथुरा-वृंदावन भी गया था, जहाँ उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन कर अपनी नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद लिया।
अद्रिजा का ‘दुल्हन वाला ग्लो’
तस्वीरों में अद्रिजा के चेहरे पर सगाई की खुशी और ‘दुल्हन वाला ग्लो’ साफ झलक रहा है। उन्होंने हैवी ज्वेलरी के साथ अपना मेकअप काफी हल्का रखा था। बालों में ढेर सारा गजरा और आँखों में विग्नेश के लिए ढेर सारा प्यार—अद्रिजा का यह अवतार फैंस का दिल जीत रहा है।
इमोशनल कैप्शन ने जीता दिल
अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अद्रिजा ने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, “सगाई हो गई उस प्यार से जिसे दुआओं में मांगा था। एक सिंपल हेलो से लेकर पवित्र वादे तक—मेरे दिल को अपना घर मिल गया। आई लव यू माय लव।”
अद्रिजा और विग्नेश की जोड़ी को देखकर साफ है कि प्यार जब सादगी और संस्कारों के साथ आगे बढ़ता है, तो वह और भी खूबसूरत हो जाता है। फिलहाल फैंस को अब इंतज़ार है इस जोड़ी की शादी की तारीख का।

