National

पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा, पूर्ण बहुमत से लौट रही है मोदी सरकार

Former election strategist Prashant Kishore claims, Modi government is returning with full majority.

द लोकतंत्र : पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। प्रशांत ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी भविष्यवाणी की है। जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने स्वतंत्र पत्रकार बरखा दत्त को दिये इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सत्ता में वापसी कर सकता है।

पीके का दावा – मोदी के नेतृत्व में बीजेपी वापसी कर रही है

बता दें, प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीजेपी की सीटें 2019 में मिली सीटों के आसपास या उससे भी अधिक आ सकती हैं। पीके ने कहा, मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी वापसी कर रही है। पीके ने कहा, मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सत्ता में लौट रही है। उन्हें पिछले बार के बराबर या उससे कुछ ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।

बीजेपी के 370 सीटों के टारगेट के सवाल में प्रशांत किशोर ने कहा, अगर बीजेपी 275 सीटें जीतती है, तो उसके नेता ये नहीं कहेंगे कि वे सरकार नहीं बनाएंगे, क्योंकि उन्होंने 370 सीटें जीतने का दावा किया है। हमें ये देखना होगा कि बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर रही है या नहीं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि बीजेपी के सत्ता में लौटने में कोई खतरा है।

मोदी के ख़िलाफ़ व्यापक आक्रोश नहीं

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, हमें बुनियादी बातों पर ध्यान देना चाहिए। अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो संभावना है कि चाहे कोई विकल्प हो, लोग उन्हें वोट देने का फैसला कर सकते हैं। अब तक, हमने ऐसा नहीं सुना है कि मोदीजी के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश है। निराशा, अधूरी आकांक्षाएं हो सकती हैं, लेकिन हमने व्यापक आक्रोश के बारे में नहीं सुना है।

उन्होंने कहा, जनता के ग़ुस्से को विपक्ष भुना नहीं सका। पीके ने कहा कि पूर्व और दक्षिण में बीजेपी का वोट शेयर और सीटें दोनों ही बढ़ती दिख रही हैं। इन क्षेत्रों में सीटें बढ़ने के साथ ही बीजेपी का वोट शेयर भी बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व में बीजेपी को 15-20 सीटों का फायदा हो सकता है। पश्चिम-उत्तर में भी बीजेपी को कोई खास नुकसान होता नहीं दिख रहा है।

बीजेपी को पिछली बार 303 सीटें मिली थीं। इस बार उन्हें कितनी सीट मिलेगी? इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन पिछले चुनाव से बेहतर होगा और पार्टी 303 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

वहीं, आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी चुनाव हारेंगे, ये कितना सही है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 4 तारीख को रिजल्ट आएगा। अगर रिजल्ट में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को 151 से ज्यादा सीट आ जाए तो प्रशांत किशोर के मुंह पर गोबर पड़ जाए। अगर मैं जो कह रहा हूं वो सही हो गया तो। वैसे जगन मोहन रेड्डी के मुंह पर गोबर पड़ेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं