Advertisement Carousel
Auto News

नई Renault Duster की एंट्री से मचेगा धमाल! Kia Seltos से सस्ती होगी कीमत? मार्च में खुलेगा राज

The entry of the new Renault Duster will create a sensation! Will it be cheaper than the Kia Seltos? The secret will be revealed in March.

द लोकतंत्र/ ऑटो न्यूज़ : भारतीय SUV बाजार में एक बार फिर हलचल तेज होने वाली है, क्योंकि Renault ने अपनी मोस्ट-अवेटेड SUV नई Renault Duster को नए अवतार में पेश कर दिया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि मार्च 2026 तक इसकी आधिकारिक कीमतों का ऐलान किया जाएगा, जबकि अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर नई Renault Duster की शुरुआती कीमत कितनी होगी और क्या यह सीधे तौर पर Kia Seltos को कड़ी चुनौती दे पाएगी?

Kia Seltos से कम होगी शुरुआती कीमत?

फिलहाल मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। वहीं, इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और बाजार संकेतों के मुताबिक नई Renault Duster की एंट्री इससे कम कीमत पर हो सकती है। माना जा रहा है कि Renault अपनी इस SUV को 10 लाख रुपये से नीचे की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है, जिससे यह सेगमेंट में एक बेहद आकर्षक विकल्प बन जाएगी।

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल होगा सबसे किफायती विकल्प

Renault Duster को तीन पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ उतारने की तैयारी है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की हो रही है, जिसे कंपनी आम ग्राहकों के लिए ‘सबसे सुलभ और किफायती’ बता रही है। यह इंजन करीब 100 बीएचपी की पावर देगा और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि यही वेरिएंट बिक्री में सबसे आगे रहेगा।

टॉप वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल और DCT ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में आ सकता है। लेकिन असली गेमचेंजर बेस टर्बो पेट्रोल वेरिएंट ही होगा, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये या उससे भी कम रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।

कीमत पर टिका है Renault का बड़ा दांव

Renault के लिए नई Duster बेहद अहम प्रोडक्ट मानी जा रही है। कंपनी जानती है कि भारतीय बाजार में SUV खरीदते समय ग्राहक कीमत को सबसे पहले देखता है। यही वजह है कि Duster को अपने राइवल्स से सस्ता रखने की रणनीति अपनाई जा रही है। अगर शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से नीचे जाती है, तो यह सीधे तौर पर Kia Seltos, Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara जैसे मॉडलों के लिए चुनौती बन सकती है।

डिजाइन के मामले में नई Renault Duster अपनी पुरानी बॉक्सी और मजबूत पहचान को बरकरार रखती है, लेकिन इसमें मॉडर्न टच भी दिया गया है। नए स्टाइलिश हेडलैंप, कनेक्टेड LED टेललैंप और ज्यादा मस्कुलर बंपर इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं। कंपनी इस SUV के साथ 7 साल की वारंटी भी दे रही है, जो ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत करती है।

केबिन में टेक्नोलॉजी का बड़ा अपडेट

नई Duster का इंटीरियर पहले की तरह मजबूत फील देता है, लेकिन अब इसमें एडवांस फीचर्स की भरमार है। SUV में 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। बॉक्सी एक्सटीरियर से मेल खाता डैशबोर्ड और प्रीमियम फिनिश इसे एक मॉडर्न SUV का अहसास देता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Mahindra XUV 7XO Launched: A premium avatar of the XUV700, a future-ready SUV with a triple screen display.
Auto News National

Mahindra XUV 7XO लॉन्च: XUV700 का प्रीमियम अवतार, ट्रिपल स्क्रीन के साथ फ्यूचर-रेडी SUV

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज़ SUV XUV700 को अब नए
Royal Enfield has increased the prices of the Bullet 350 and Classic 350, shocking Bullet lovers.
Auto News National

Royal Enfield ने Bullet 350 और Classic 350 की कीमतें बढ़ाईं, बुलेट लवर्स को झटका

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत की आइकॉनिक मोटरसाइकिल निर्माता Royal Enfield ने अपने ग्राहकों को नया झटका दिया है।