द लोकतंत्र : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इंडिया गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल पीएम बनेंगे तो लोगों के लिए काम करेंगे। रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर भी टिप्पणी की और कहा कि वह ख़ुद अपने दम पर राजनीति में आयेंगे।
दरअसल, एक सवाल के जवाब में रॉबर्ड वाड्रा ने कहा, मैं राहुल गांधी की सोच और मेहनत देखता हूं। अगर राहुल पीएम बनेंगे तो लोगों के लिए काम करेंगे। हम बहुमत से सरकार बनायेंगे। इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रॉबर्ट ने कहा, जनता की मांग थी, लेकिन अगली बार देखेंगे। अभी मैं धार्मिक दौरे में व्यस्त हूं। रॉबर्ट वाड्रा ने यह कहा कि मैं धर्म की राजनीति नहीं करता। मैं समाज सेवा करता हूं। मुझे किसी पद की जरूरत नहीं है। सुख शांति बनी रहे।
अमेठी से लड़ना चाहते थे रॉबर्ट
बता दें, पूर्व में रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी। उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि, केवल अमेठी ही नहीं पूरे देश से राजनीतिक पुकार आ रही है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं। अमेठी से बात ज्यादा इसलिए उठ रही है क्योंकि मैंने 1999 से वहां प्रचार किया लोगों के बीच और पोस्टर भी लगने शुरू हुए। अब दूसरी जगह भी पोस्टर लग रहे हैं क्योंकि सबको लग रहा है कि आप हमारी तरफ से आइए, हमारे क्षेत्र से आइए क्योंकि हमने आपकी मेहनत देखी है। आप गांधी परिवार के सदस्य हैं।
बीजेपी को लिया आड़े हाथों
रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो समझा नहीं पाए। उनके पास कोई सबूत नहीं है। मैं हमेशा निशाने पर रहता हूं। हमेशा मैं यहीं लोगों के बीच रहता हूं। पिछले दस साल में डर का माहौल देखने को मिला और लोगों को परेशान किया गया। उद्योगपति देश छोड़कर भाग गए। धर्म की राजनीति हुई है।
यह भी पढ़ें : लो जी, इंडिगो की फ्लाइट बन गई ट्रेन का जनरल डिब्बा, ओवर बुकिंग से यात्री को नहीं मिली सीट
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं देश सेवा से जुड़ा हूं, हर मुद्दों पर नजर रखता हूं, बुजुर्गों, नेत्रहीन बच्चों के लिए काम किया है, लेकिन राजनीतिक मकसद के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मिशन हमने सोनिया जी और प्रियंका से सीखा है। मेरे लिए राजनीति में आना मुश्किल नहीं लेकिन जब भी आउंगा अपने बलबूते आऊंगा।