द लोकतंत्र : आजकल आधार कार्ड हमारे जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है। बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो—बिना आधार के कोई काम नहीं होता। कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है और हमारे पास उसकी फोटोकॉपी या ओरिजिनल कार्ड नहीं होता।
ऐसी स्थिति में अब आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने सबसे पसंदीदा ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए भी अपना आधार कार्ड सुरक्षित तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसका पूरा प्रोसेस।
व्हाट्सएप पर आधार पाने के लिए क्या है जरूरी?
व्हाट्सएप पर आधार कार्ड डाउनलोड करने की यह सुविधा भारत सरकार की MyGov हेल्पडेस्क के जरिए मिलती है। यह सर्विस सीधे DigiLocker से लिंक है। बस ध्यान रहे कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट होना चाहिए और वहां आपका आधार कार्ड पहले से सेव होना चाहिए।
स्टेप-बाय-स्टेप: व्हाट्सएप से आधार डाउनलोड करने का तरीका
- नंबर सेव करें: सबसे पहले अपने फोन में सरकार का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर +91-9013151515 सेव करें। इसे आप ‘MyGov Helpdesk’ नाम से सेव कर सकते हैं।
- मैसेज भेजें: व्हाट्सएप ओपन करें और इस नंबर पर ‘Hi’ या ‘नमस्ते’ लिखकर भेजें।
- सर्विस चुनें: चैटबॉट से रिप्लाई आने पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, वहां ‘DigiLocker Services’ को सिलेक्ट करें।
- आधार नंबर डालें: आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका डिजिलॉकर अकाउंट है, ‘Yes’ पर क्लिक करने के बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करके भेजें।
- OTP वेरिफिकेशन: आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। उस ओटीपी को चैट में लिखकर भेजें।
- डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें: ओटीपी वेरिफाई होते ही आपके डिजिलॉकर में सेव डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट आ जाएगी। वहां आधार कार्ड के सामने जो नंबर लिखा हो, उसे टाइप करके भेजें।
- PDF रिसीव करें: कुछ ही सेकंड में आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में व्हाट्सएप पर आ जाएगा।
सुरक्षा का रखें खास ख्याल
व्हाट्सएप पर मिलने वाला यह आधार कार्ड पूरी तरह से मान्य और पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होता है। इसे आप कहीं भी डिजिटल पहचान के रूप में दिखा सकते हैं। चूंकि यह सरकारी हेल्पलाइन के जरिए आता है, इसलिए डेटा चोरी होने का डर भी नहीं रहता।
डिजिटल इंडिया के इस दौर में अब आपके जरूरी दस्तावेज आपकी जेब में नहीं, बल्कि आपके फोन में सुरक्षित हैं। व्हाट्सएप की इस सर्विस ने आम आदमी की मुश्किलों को काफी आसान कर दिया है।

