Politics

भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने किया निष्कासित, काराकाट से निर्दलीय लड़ रहे चुनाव

Bhojpuri power star Pawan Singh expelled by BJP, contesting elections as independent from Karakat

द लोकतंत्र : भोजपुरी के सो-काल्ड पॉवर स्टार पवन सिंह का पॉवर बीजेपी ने कट कर दिया। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में आज उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया। दरअसल, पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कई बार पीएम मोदी के खिलाफ भी बयान दिया है।

भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह निष्कासित

बता दें, बीजेपी प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। उनका यह कार्य दल विरोधी है।

जारी किए गए पत्र में साफ कहा गया है कि पवन सिंह बीजेपी के ख़िलाफ़ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध पवन सिंह ने यह कार्य किया है। अतः उनको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

निर्दल लड़ रहे पवन सिंह

दरअसल, पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। काराकाट में एनडीए प्रत्याशी के रूप में उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन की तरफ से सीपीआई (माले) के प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा हैं। इसके अलावा AIMIM और बीएसपी के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी की तरफ़ से पवन सिंह को कई बार काराकाट के चुनाव मैदान से खुद को अलग करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 25 मई को कराकाट लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके पहले बीजेपी ने यह एक्शन लेकर स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर