National

पीएम के गढ़ में प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी रोड शो, गाजीपुर में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Priyanka Gandhi Vadra will do road show in PM's stronghold, Prime Minister Modi will thunder in Ghazipur

द लोकतंत्र : छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है वहीं सातवें व अंतिम चरण के लिए दलों के दिग्गज कमर कस चुके हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर में चुनावी जनसभा कर लोगों से बीजेपी के पक्ष में समर्थन मांगेंगे। वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिये एक लंबा रोड-शो करेंगी।

कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो

बता दें, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव 25 मई को शाम चार बजे से आयोजित रोड शो में शामिल होंगी। इसके पहले प्रियंका और डिंपल काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगी उसके उपरांत दुर्गाकुण्ड से रोड शो में शामिल होंगी। यह रोड शो चार किलोमीटर चलेगा। बता दें, इंडिया गठबंधन के तहत वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है और इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चुनावी मैदान में हैं।

जानकारी के मुताबिक़ प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के पास से शुरू होकर सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पर जाकर समाप्त होगा। डिंपल यादव वाराणसी एयरपोर्ट पर लगभग 3:40 पर पहुंचेंगी तो वहीं प्रियंका गांधी एयरपोर्ट पर 4:00 बजे आएंगी। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दोनों लोग एक साथ रोड शो के लिए चलेंगे।

गाजीपुर में गरजेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर जिले में चौथी बार जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज आरटीआई ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जनसभा करते हुए लोगों से वोट करने की अपील करेंगे। पीएम मोदी करीब 5:25 तक अपने जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। 

सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आज गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करने के अलावा 26 मई मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज की संयुक्त जनसभा में भी पीएम शामिल होंगे। इसके अलावा मऊ में घोसी, बलिया, सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए संयुक्त जनसभा करेंगे। जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री का बनारस में प्रवास कार्यक्रम भी तय है जिससे अपने ख़ुद के संसदीय क्षेत्र के अलावा वह आस पास की लोकसभा सीटों को भी प्रभावित करेंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं