द लोकतंत्र : भारतीय सिनेमा की दुनिया अब बदल चुकी है। एक समय था जब बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स का मतलब सिर्फ बॉलीवुड हुआ करता था, लेकिन आज कहानी पूरी तरह पलट गई है। दुनिया भर में अपने नाम का परचम लहराने के मामले में साउथ सिनेमा (तेलुगु, तमिल और कन्नड़) काफी आगे निकल गया है।
आज हम आपके लिए भारतीय सिनेमा की उन 10 सबसे बड़ी फिल्मों की जानकारी लाए हैं, जिन्होंने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस ‘टॉप 10’ लिस्ट में एक भी हिंदी यानी बॉलीवुड फिल्म शामिल नहीं है।
‘पुष्पा 2’ ने बनाया नंबर 1 का रिकॉर्ड
दिसंबर 2024 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी। इसने पहले ही दिन दुनियाभर में 274.6 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया। इस फिल्म ने राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिया।
टॉप 3 में शामिल हैं 200 करोड़ वाली फिल्में
इस लिस्ट में पहले तीन पायदान पर मौजूद फिल्मों ने पहले ही दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था:
- पुष्पा 2: 274.6 करोड़ रुपये
- आरआरआर (RRR): 223.5 करोड़ रुपये
- बाहुबली 2: 214.5 करोड़ रुपये
प्रभास और यश का भी जलवा
प्रभास इकलौते ऐसे स्टार हैं जिनकी कई फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। चौथे नंबर पर उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ (176.8 करोड़) और छठे पर ‘सालार’ (158.8 करोड़) मौजूद है। वहीं, कन्नड़ सुपरस्टार यश की ‘KGF चैप्टर 2’ ने भी 158.8 करोड़ की ओपनिंग के साथ पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
रजनीकांत और थलपति विजय का दबदबा
लिस्ट में सातवें नंबर पर रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ है जिसने 153.2 करोड़ रुपये बटोरे। इसके बाद पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ (144.2 करोड़), थलपति विजय की ‘लियो’ (142.8 करोड़) और जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: पार्ट 1’ (141.8 करोड़) का नाम आता है।
आखिर क्यों पिछड़ गया बॉलीवुड?
आंकड़े बताते हैं कि साउथ की फिल्मों का बजट, उनकी भव्यता और लार्जर दैन लाइफ वाले किरदारों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड की ‘पठान’ या ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्मों ने भी शानदार कमाई की है, लेकिन जब बात पहले दिन के वर्ल्डवाइड धमाके की आती है, तो साउथ की मेगा बजट फिल्मों के सामने वे टिक नहीं पातीं।
दक्षिण भारतीय सिनेमा ने अपनी मेहनत और विजन से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह लिस्ट साबित करती है कि अब भारतीय सिनेमा का मतलब सिर्फ हिंदी फिल्में नहीं, बल्कि पूरे भारत की ताकतवर फिल्में हैं।

