द लोकतंत्र : टीवी इंडस्ट्री के मशहूर और चहेते एक्टर अकाशदीप सहगल एक बार फिर लाइमलाइट में हैं। करीब 9 साल के लंबे ब्रेक के बाद अकाशदीप ने एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘नागिन 7’ के जरिए छोटे पर्दे पर कदम रखा है। उनके इस कमबैक ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह भर दिया है।
हाल ही में अकाशदीप ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के मुश्किल दौर, कमबैक की वजह और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ हुए पुराने विवाद पर खुलकर दिल की बात साझा की है।
एकता कपूर और ‘नागिन 7’ को क्यों चुना?
अकाशदीप बताते हैं कि उनके लिए वापसी का यह बिल्कुल सही समय था। जब उनके पास ‘नागिन 7’ का ऑफर आया, तो उन्हें लगा कि इस समय सुपरनेचुरल शो करना उनके करियर के लिए बेस्ट होगा। उन्होंने कहा, “जब मुझे पता चला कि यह बालाजी प्रोडक्शन और एकता कपूर का प्रोजेक्ट है, तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। सब कुछ सही समय पर हुआ और मैंने तुरंत हां कह दी।”
ब्रेक के दौरान खुद को खोजा
9 साल का यह ब्रेक अकाशदीप के लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि अपनी मां को खोने के बाद वे काफी टूट गए थे। यह समय उनके लिए खुद को समझने और ‘आत्म-खोज’ जैसा था। अकाशदीप के मुताबिक, “मां के गुजरने के बाद मुझे अंदर से खुद को ढूंढने का समय मिला। आज मैं बहुत शांत हूँ और अपने कर्म और धर्म के साथ जी रहा हूँ।”
सलमान खान के साथ विवाद पर क्या बोले?
सालों पहले ‘बिग बॉस’ के दौरान अकाशदीप और सलमान खान के बीच काफी अनबन हुई थी, जिसकी चर्चा आज भी होती है। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, “सलमान खान सलमान हैं और मैं अकाशदीप सहगल। हम दोनों का अपना अलग स्पेस है। मेरे मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है और सलमान से तो बिल्कुल भी नहीं। मैं अपनी नई जर्नी को पॉजिटिव होकर शुरू करना चाहता हूँ।”
नए जोश के साथ शुरुआत
अकाशदीप ने साफ किया कि अब वह पहले की तरह डरे हुए या चिंतित नहीं रहते। उनका पूरा फोकस अब सिर्फ अपने रोल के साथ न्याय करने पर है। अकाशदीप इससे पहले ‘रोडीज’, ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे बड़े रियलिटी शोज में अपना जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन ‘नागिन 7’ में उनका किरदार एक नई ऊर्जा और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ नजर आने वाला है।
अकाशदीप सहगल का कमबैक यह साबित करता है कि अगर टैलेंट हो, तो वापसी कभी भी की जा सकती है। ‘नागिन 7’ में उन्हें देखना उनके पुराने और नए फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

