द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गये हैं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसी के साथ दिल्ली में 2025 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए AAP ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने आज कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। विधानसभा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे।
AAP के विधायकों ने बैठक कर चुनाव परिणाम पर चर्चा की
बता दें, आज आम आदमी पार्टी ने अपने सभी विधायकों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा की। AAP नेता गोपालराय ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा थी लेकिन हमने गंभीर परिस्थितियों में भी एकजुट होकर तानाशाही के ख़िलाफ़ अच्छे से चुनाव लड़ा।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ़ की महिला सिपाही ने जड़ा थप्पड़, निलंबित
साथ ही गोपाल राय ने यह भी कहा कि, आज विधायकों के साथ मीटिंग हुई है। परसों सभी पार्षदों के साथ बैठक होगी और 13 जून को दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक होगी। आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुके हुए थे। फैसला हुआ है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को विधायक अपने इलाक़ों में विकास कार्यों को लेकर काम करेंगे।
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत लोकसभा का चुनाव लड़ा। AAP ने जहां 4 सीटों पर वहीं कांग्रेस ने 03 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालाँकि सभी 07 सीटों पर गठबंधन हार गया और बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया। वहीं, पंजाब में पार्टी अकेले चुनाव लड़ी जहां उसे तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई।