Politics

दिल्ली में AAP अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, कहा – कांग्रेस से गठबंधन सिर्फ़ लोकसभा के लिए था

AAP will fight the assembly elections alone in Delhi, said - alliance with Congress was only for Lok Sabha

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गये हैं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसी के साथ दिल्ली में 2025 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए AAP ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने आज कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। विधानसभा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे।

AAP के विधायकों ने बैठक कर चुनाव परिणाम पर चर्चा की

बता दें, आज आम आदमी पार्टी ने अपने सभी विधायकों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा की। AAP नेता गोपालराय ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा थी लेकिन हमने गंभीर परिस्थितियों में भी एकजुट होकर तानाशाही के ख़िलाफ़ अच्छे से चुनाव लड़ा।

साथ ही गोपाल राय ने यह भी कहा कि, आज विधायकों के साथ मीटिंग हुई है। परसों सभी पार्षदों के साथ बैठक होगी और 13 जून को दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक होगी। आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुके हुए थे। फैसला हुआ है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को विधायक अपने इलाक़ों में विकास कार्यों को लेकर काम करेंगे।

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत लोकसभा का चुनाव लड़ा। AAP ने जहां 4 सीटों पर वहीं कांग्रेस ने 03 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालाँकि सभी 07 सीटों पर गठबंधन हार गया और बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया। वहीं, पंजाब में पार्टी अकेले चुनाव लड़ी जहां उसे तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर