National

NDA की जीत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी हुआ फायदा, स्टॉक पोर्टफोलियो में बढ़े 15 लाख

Congress leader Rahul Gandhi benefited from NDA's victory, 15 lakhs came into his account

द लोकतंत्र : हेडिंग पढ़कर आपको हैरानी ज़रूर हुई होगी कि आख़िर कैसे एनडीए की जीत से राहुल गांधी को पूरे पंद्रह लाख का फ़ायदा हो गया। दरअसल यह सारा खेल स्टॉक मार्केट का है। दरअसल राहुल गांधी ने भी कई कंपनियों के शेयर ले रखे हैं। एनडीए की जीत के साथ स्टॉक मार्केट में तेज़ी आने से राहुल गांधी की स्टॉक पोर्टफ़ोलियों में लगभग 3.5 फीसदी की उछाल आ चुकी है जिससे उन्हें पूरे 15 लाख का फ़ायदा हुआ है।

राहुल गांधी के स्टॉक पोर्टफ़ोलियों में बड़ी कंपनियाँ

आपको यहाँ बता दें कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। एनडीए के सरकार बनने और पीएम मोदी द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खबर के चलते शेयर मार्केट में हर रोज़ तेज़ी देखी जा रही है। चुनाव आयोग को दिये गये हलफ़नामे के अनुसार राहुल गांधी के पास इंफोसिस, एलटीआई माइंड ट्री, टीसीएस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स हैं। यह सभी कंपनियाँ स्टॉक मार्केट की टॉप परफ़ॉर्मर हैं।

बीते बुधवार से शेयर मार्केट में तेजी आने के साथ राहुल गांधी के स्टॉक पोर्टफ़ोलियों में भी बढ़त दर्ज की गई। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, 5 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पोर्टफोलियो लगभग 13.9 लाख रुपये ऊपर गया था। इसमें 6 जून को भी लगभग 1.78 लाख रुपये की तेजी आई थी। बिज़नेस स्टैंडर्ड के मुताबिक़ राहुल गांधी का पोर्टफोलियो 31 मई से लेकर अब तक 3.46 फीसदी बढ़ चुका है। इससे उन्हें लगभग 15 लाख रुपये का फायदा हुआ है।

चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल में अंतर के चलते पहले गिरा था मार्केट

हालाँकि, एग्जिट पोल और चुनाव परिणामों में भारी अंतर के चलते स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया था। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगभग 4.08 लाख रुपये का नुक़सान हुआ था। हालाँकि नतीजों के दो दिन बाद में स्टॉक मार्केट अच्छा परफॉर्म कर रहा है जिससे निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट हो रहा है।

बता दें, एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद Stock Market में भारी उतार चढ़ाव को लेकर 6 जून को कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और निर्मला सीतारमण पर गंभीर आरोप लगाए थे। लोकसभा इलेक्‍शन रिजल्‍ट के दिन भारतीय बाजार में भारी गिरावट के कारण राहुल गांधी को भी नुकसान हुआ था। लेकिन, अब उनके पोर्टफोलियो के शेयरों का मार्केट वैल्‍यू गुरुवार 6 जून तक पूरी तरह से रिकवर हो गया और उन्हें 15 लाख का फ़ायदा हुआ है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं