National

हार पर रार : सलेमपुर के निवर्तमान सांसद रविंद्र ने लगाए राज्यमंत्री और ज़िलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप

Dispute over defeat: Outgoing MP from Salempur Ravindra made serious allegations against the state minister and the district president

द लोकतंत्र : जनपद देवरिया के अन्तर्गत आने वाले सलेमपुर लोकसभा सीट पर दो बार लगातार बीजेपी से जीत दर्ज करने वाले सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बलिया के ज़िलाध्यक्ष संजय यादव पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ा है। रविंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों और योगी सरकार में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर गंभीर आरोप लगाए।

निवर्तमान सांसद ने राज्यमंत्री पर फोड़ा हार का ठीकरा

सलेमपुर से भाजपा सांसद रहे रविंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सलेमपुर में उन्हें हराने की साज़िश ख़ुद पार्टी के बलिया ज़िलाध्यक्ष संजय यादव और उनकी लॉबी ने रची। उन्होंने योगी सरकार में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर भी आरोप लगाते हुए उनपर भी साज़िश में शामिल होने की बात कही। सलेमपुर लोकसभा सीट हराने को लेकर रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि अपने ही लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमजोर करने की साजिश रची गई।

सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार प्रत्याशी रहे रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महज 3500 वोट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामशंकर राजभर से वह चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एक दिन भी प्रचार करने नहीं आयीं। उन्होंने अपने लोगों के माध्यम से मेरे विरोध में काम किया और मुझे वोट न पड़े इसके लिए प्रयासरत रहीं। बलिया ज़िलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव शुरू से उनके खिलाफ थे। वो वहां के मंडल अध्यक्षों को बराबर निर्देशित कर रहे थे कि भाजपा को वोट नहीं करना है और रविंद्र कुशवाहा को हराना है। इसी अभियान में वह शुरू से अंत तक लगे रहे। 

तो, इस आदमी को जिलाध्यक्ष न रहने दूं

पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम समझते हैं कि लगभग 3500 वोट से हराने में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय और सलेमपुर विधायक विजय लक्ष्मी गौतम का हाथ है। हमें हराने में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव की पूरी टीम लगी थी। हमारा चले तो एक क्षण भी इस आदमी को जिलाध्यक्ष न रहने दूं। इस पर पार्टी को निर्णय लेना चाहिए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं