National

पहली ही बारिश में खुल गई अयोध्या के विकास की पोल, राम मंदिर में भी टपक रहा पानी

The first rain exposed the truth of Ayodhya's development, water is dripping even in the Ram temple

द लोकतंत्र : छत से टपक रहा पानी, सड़कों पर जगह जगह गड्ढे, जलभराव और बारिश से दीवार का ढह जाना। चौंकिए नहीं, यह हालात किसी मलिन बस्ती का नहीं है बल्कि यह श्री राम जन्मभूमि के नवनिर्मित मंदिर और अयोध्या धाम में हुए हालिया विकास का है। स्थिति यह है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की छत टपकने की बात भी सामने आ रही है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पहली ही बारिश में छत टपकने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जांच की भी मांग की है।

बता दें, राम मंदिर के उद्घाटन को अभी 6 महीने भी नहीं बीते हैं कि राम मंदिर की छत टपकने लगी है। पहली ही बारिश में राम मंदिर परिसर में भी जल भराव की सूचना है। वहीं, एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दीवार ढहने की बात कही जा रही है। हालांकि इस मामले में उत्तर रेलवे की तरफ से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया कि दीवार ढहने की बात पूरी तरह से सही नहीं है। रेलवे का कहना है कि ढहा हुआ दीवार मुख्य स्टेशन का हिस्सा नहीं है।

पहली बारिश में खुली विकास के दावों की पोल

अयोध्या में हुई पहली बारिश से जगह-जगह जल भराव हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हालिया बनी हुई नई सड़कों पर जलभराव है और कई स्थानों पर गड्ढे भी हो गये है। श्री अयोध्या धाम की सड़कों पर जलभराव, राम मंदिर की छत से पानी टपकने और सड़कों के गड्ढे विकास कार्यों और निर्माण एजेंसियों के कामों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है।

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि के नवनिर्मित मंदिर और अयोध्या में हुए विकास कार्यों के आधार पर बीजेपी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से वोट मांग रही थी। हालांकि अयोध्यावासियों ने बीजेपी को खारिज कर दिया और भाजपा यह सीट हार गई थी।

वहीं, अयोध्या में बीजेपी के विकास कार्यों पर टिप्पणी करते हुए यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- BJP ने प्रभु राम की अयोध्या में भी भ्रष्टाचार कर दिया। अयोध्या रेलवे स्टेशन का 20 मीटर लंबा बाउंड्री वॉल ढह गया है। इस स्टेशन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 6 महीने पहले किया था। ये टूटा हुआ बाउंड्री वॉल BJP के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। साफ है- BJP के ‘भ्रष्टाचार मॉडल’ में Quality और Guarantee की उम्मीद न करें।

गौरतलब है कि राम मंदिर का उद्धाटन बीते जनवरी माह में पीएम मोदी के द्नारा किया गया था। राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रमण में देश और विदेश से हज़ारो मेहमान अयोध्या आये हुए थे। उद्घाटन को देखते हुए निर्माण एजेंसियों द्वारा विकास कार्यों को तेजी से संपादित किया गया था। लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। जिसकी वजह से पहली बारिश में विकास कार्यों की पोल खुल गई।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं