National

उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर से टकराई बस, 18 की मौत

Major road accident in Unnao, bus collides with tanker on Lucknow-Agra Expressway, 18 dead

द लोकतंत्र : बिहार से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस यूपी के उन्नाव में हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 यात्री घायल हुए हैं। यह सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। राहगीरों के मुताबिक़ यहां एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ इलाके में दूध से भरे एक टैंकर से बस टकराकर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकराई है, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर से टकराने के बाद बस कई दफ़ा पलटी। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची बांगरमऊ थाने की पुलिस रेस्क्यू में जुट गई और उसके बाद उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर स्लीपर बस UP95 T 4720 बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए आ रही थी। बताया जा रहा है कि बस सुबह करीब 4:30 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में पहुंची तभी पीछे से दूध से भरे टैंकर ने बस को ओवरटेक किया। इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ा और वह पीछे से टैकर में घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए। जहां हादसा हुआ, उस जगह लाशों का अंबार लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

परिवहन मंत्री ने भी जताया शोक

वहीं, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा, जनपद उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दे दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं