द लोकतंत्र: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद हुए पहले उपचुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। इंडिया अलायंस के उम्मीदवार 13 में से 10 सीट पर आगे चल रहे है। उपचुनाव में INDIA अलायंस ने बीजेपी को धोबी पछाड़ दिया है। बात करें, पश्चिम बंगाल की तो यहां पर सभी चार सीटों पर हुए उपचुनाव में से टीएससी को जीत मिल गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में तीन औऱ उत्तराखंड में दो सीटों पर मतगणना जारी है।
इसके अलावा पंजाब की जालंधर पश्चिम में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत जीत गए हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश एक-एक सीट पर बीजेपी आगे है और बिहार में एक सीट पर जदयू और आरजेडी को पीछे छोड़ निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। वहीं दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा सीट से जीत गई है। इस सीट को सुखविंदर सिंह सुक्खू की साख से जोड़कर देखा जा रहा था। वहीं, पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग के मुताबिक आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत जीत गए हैं। इस सीट को जीतना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए बहुत जरूरी था, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में सिर्फ़ प्रभु श्रीराम के नहीं ज़मीनों के ‘श्रद्धालु’ भी बढ़े, कइयों ने ख़रीदी ‘कौड़ियों के भाव’ ज़मीनें
उपचुनाव में बीजेपी की बात करें तो इंडिया अलायंस के सामने पार्टी का परफॉर्मेंस फिसड्डी साबित हुआ। उपचुनाव में बीजेपी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश एक-एक सीट पर बीजेपी आगे है और बिहार में एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत गया है। गौरतलब है कि शनिवार को सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है। इन सीटों पर 10 जुलाई (बुधवार) को मतदान हुआ था। 13 सीटों पर उतरे सभी 121 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। मतगणना जारी है।
सात राज्य जहां हुए उपचुनाव
बात दें कि राज्यों में हुए उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई को हुआ था। उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है। पश्चिम बंगाल में रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट, बिहार की रुपौली, मिलनाडु की विक्रवंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं।