National

महाराष्ट्र में ‘माइक्रो मैनेजमेंट’ के बूते जीतेगी बीजेपी, शक्ति केंद्र से विरोधियों को देगी मात

BJP will win in Maharashtra on the basis of 'micro management', will defeat opponents from Shakti Kendra

द लोकतंत्र : महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के पक्ष में न आने के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का स्पेस नहीं छोड़ना चाहती इसलिए भाजपा की तरफ से विधानसभा वार रोडमैप तैयार किया गया है। आज पुणे में बीजेपी के अधिवेशन में विधानसभा की तैयारियों को लेकर वृहद् चर्चा हुई है। बीजेपी के अधिवेशन 2024 के लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ साथ 2024 में ही होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई।

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़, भाजपा मंडल स्तर पर शक्ति केंद्र और सुपर वॉरियर तैयार करेगी। इसके अलावा बूथ स्तर तक माइक्रो मैनेजमेंट किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में वोट डलवाया जा सके। इसके अलावा, हर एक विधानसभा में पूर्ण कालिक विस्तारक नियुक्त किया जाएगा। भाजपा के जिला अध्यक्षों और युवा कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी 360 डिग्री रणनीति पर काम करेगी और विधानसभा चुनाव में महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिव सेना और अजित पवार की एनसीपी) की विजय सुनिश्चित करेगी।

शाह बोले – हर कार्यकर्ता ने भाजपा को यश दिलाया है

पुणे में आयोजित बीजेपी के अधिवेशन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि महायुती की सरकार महाराष्ट्र के हर कार्यकर्ता ने परिश्रम की पराकाष्ठा कर के भाजपा को यश दिलाया है। परिणाम हमारे सामने है 60 साल के बाद पहली बार लगातार तीन बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। हमने महाराष्ट्र विधानसभा में भी, 2014, 2019 और 2024 में भी जीतेंगे।

राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए शाह ने आगे कहा, मैंने राजनीतिक जीवन में कई जय-पराजय देखे। परंतु, मैंने यह भी देखा कि कई लोग जीतने के बाद अहंकारी हो जाते हैं। जीतने के बाद अंहकार आने के सैकड़ों उदाहरण आपको दुनियाभर की राजनीति में मिल जाएंगे। लेकिन एक अनूठा उदाहरण राहुल गांधी दुनिया को दे रहे हैं। वो हारने के बाद अहंकारी हो गए हैं। 

कसक रह गई है तो

अमित शाह ने आगे कहा, हमारे कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से काम किया लेकिन मन में एक कसक रह गई है। कसक रह गई है तो सिर पकड़कर नहीं बैठते हैं। नए लक्ष्य तय करते हैं और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर इस कसक को पूरा करने का काम करेंगे। ये याद रखें कि लोकसभा चुनाव में तीसरी बार हमारा गठबंधन पूर्ण बहुमत लेकर निकला है। कार्यकर्ता को हताश होने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम सुनिश्चित है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी विजय हासिल करेगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं