National

भारतीय नौसेना का वॉरशिप क्षतिग्रस्त, अनजान कारणों से INS ब्रह्मपुत्र में लगी भीषण आग

Indian Navy's warship damaged, massive fire breaks out in INS Brahmaputra due to unknown reasons

द लोकतंत्र : भारतीय नौसेना के वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र में अनजान कारणों से आग लगने की घटना दर्ज हुई है। नौसेना के मुताबिक यह वॉरशिप मुंबई के नेवी डॉकयार्ड पर मेंटेनेंस के लिए रखा गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।  इस घटना में INS ब्रह्मपुत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद से एक जूनियर नाविक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग काफी भीषण थी, जिसकी वजह से डॉकयार्ड की तरफ वाला शिप का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है और शिप एक तरफ झुक गया है।

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस ब्रह्मपुत्र में भीषण आग लगने के बाद यह जहाज समुद्र में एक तरफ झुक गया। बयान में कहा गया है कि अधिकारी एक नाविक की तलाश कर रहे हैं जो आग की घटना के बाद से लापता है। नौसेना द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया कि आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर लगी आग की घटना में युद्धपोत एक तरफ (बंदरगाह की तरफ) गंभीर रूप से झुक गया। तमाम कोशिशों के बावजूद जहाज को सीधा नहीं किया जा सका। एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है, जिसकी तलाश जारी है। दुर्घटना की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

आग के कारणों का पता नहीं, जाँच के आदेश

नौसेना ने एक बयान में कहा, जहाज के चालक दल द्वारा नेवल डॉकयार्ड, मुंबई और बंदरगाह में अन्य जहाजों के अग्निशामकों की सहायता से सोमवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया था। इसके बाद, दोपहर में, जहाज का एक तरफ झुकना शुरू हो गया. सभी प्रयासों के बावजूद, जहाज को सीधी हालत में नहीं लाया जा सका। आग लगने के कारणों को पता लगाने के लिए जाँच के आदेश दे दिये गये हैं।

बता दें, आईएनएस ब्रह्मपुत्र स्वदेशी रूप से निर्मित ‘ब्रह्मपुत्र’ श्रेणी की पहली गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है। इसे अप्रैल 2000 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। जहाज पर 40 अधिकारियों और 330 नाविकों का दल है।

 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं