द लोकतंत्र : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) पेश किया। बजट में गठबंधन के सहयोगी नीतीश-नायडू के राज्य बिहार और आंध्र को लेकर विशेष प्रावधान किए गए हैं। बजट में सरकार ने बिहार और आंध्र को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बिहार में जहां तीन नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। वहीं, आंध्र प्रदेश को अमरावती को राजधानी के तौर पर तैयार करने के लिए 15 हजार करोड़ की मदद मिलेगी। हालाँकि, बजट को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली इस सरकार के जरिए पेश किए गए बजट में सिर्फ निराशा और हताशा है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा नकलची बजट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का नकलची बजट ! मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी ‘रेवड़ियां’ बाँट रहा है, ताकि NDA बची रहे। ये ‘देश की तरक्की’ का बजट नहीं, ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, बजट में युवा को झुनझुना
बता दें, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पोस्ट के ज़रिए कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने बजट को युवाओं के लिए झुनझुना बताते हुए कहा कि इसमें नए रोजगार के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया है। एक्स पर उन्होंने लिखा, मोदी 3.0 के बजट में निराशा व हताशा। शून्य+शून्य = शून्य। किसान के लिए कुछ नहीं। न MSP की गारंटी, न कर्ज से राहत, न डीजल-कीटनाशक दवाई-खाद की कीमत कम, बस बातें ही बातें। युवा के लिए झुनझुना – नए रोजगार का कोई रास्ता नहीं, सालाना सिर्फ 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, असंगठित क्षेत्र को चवन्नी तक नहीं। लेबर इंटेंसिव यानी रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्रों कपड़ा-कंस्ट्रक्शन आदि के लिए कुछ नहीं है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश बोले – इंटर्नशिप कार्यक्रम कांग्रेस के न्याय पत्र-2024 से लिया गया
दूसरी और, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, वित्त मंत्री ने कांग्रेस के न्याय पत्र-2024 से सीख ली है और इसका ‘इंटर्नशिप’ कार्यक्रम स्पष्ट रूप से कांग्रेस के प्रस्तावित प्रशिक्षुता कार्यक्रम पर आधारित है, जिसे ‘पहली नौकरी पक्की’ कहा गया था। उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क शैली में इसे हेडलाइन बनाने के लिए डिज़ाइन किया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी डिप्लोमा धारकों और स्नातकों के लिए प्रोग्रामेटिक गारंटी थी, जबकि सरकार की योजना में मनमाने ढंग से लक्ष्य (1 करोड़ इंटर्नशिप) रख दिया गया है।
शशी थरूर ने भी कहा, बजट निराशाजनक
कांग्रेस नेता शशी थरूर ने भी बजट की आलोचना की। उन्होंने कहा, यह एक निराशाजनक बजट है। सरकार ने मुख्य मुद्दों का ज़िक्र ही नहीं किया। मनरेगा का तो ज़िक्र ही नहीं किया गया। लोगों के पास खुश होने की कोई वजह नहीं है।
यह भी पढ़ें : पॉइंट्स में समझिए बजट की बड़ी और महत्वपूर्ण बातें
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बजट को लेकर अपनी टिप्पणी दी। उन्होंने लिखा कि मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वित्त मंत्री एंजेल टैक्स को खत्म कर देंगे। कांग्रेस कई सालों से इसे खत्म करने की वकालत कर रही है। हाल ही में कांग्रेस के घोषणापत्र में पेज 31 पर भी इस बात का जिक्र किया गया था। उन्होंने आगे लिखा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस घोषणापत्र 2024 पढ़ा है। मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पेज 30 पर उल्लेख किए गए रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपना लिया है। मुझे यह भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पेज 11 पर उल्लिखित प्रत्येक प्रशिक्षु को भत्ते के साथ प्रशिक्षुता योजना शुरू की है।