द लोकतंत्र : बजट सत्र के पहले ही दिन केंद्र सरकार ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की माँग को ठुकरा दिया था। हालाँकि आज बजट में बिहार के लिये कई हज़ार करोड़ की योजनाओं का प्रावधान किया गया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से बिहार में सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से बिहार को निराशा मिली है। पलायन, उद्योग धंधा और पिछड़ापन सहित कई मुद्दों को लेकर उन्होंने साफ संकेत दिया कि विपक्ष विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेगा।
तेजस्वी बोले – बिहार का अपमान ना करें
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की जरूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख्त जरूरत है। रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौगात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।
आरजेडी ने शेयर किया व्यंग्यात्मक वीडियो, कसा तंज
बजट में बिहार को दिये गये स्पेशल पैकेज को लेकर आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल से एक व्यंगात्मक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुसार बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के बदले विशेष पैकेज दे दिया गया है! और इसके लिए वह गदगद हैं! अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए विशेष राज्य की माँग खत्म। एक बार फिर नीतीश कुमार ने अपनी पलटी से बिहारवासियों को मूर्ख बना दिया है।
यह भी पढ़ें : NEET पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दोबारा परीक्षा को न्यायोचित नहीं मानते
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है। साथ ही बजट में 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट के ऐलान समेत राज्य में नये हवाई अड्डे और मेडिकल कॉलेज के अलावा गंगा नदी पर दो नए पुलों की घोषणा की गई है।