National

नेपाल में शौर्य एयरलाइंस का प्लेन क्रैश, रनवे से फिसलकर खाई में गिरा, 18 लोगों की मौत

Shaurya Airlines plane crashes in Nepal, slips off runway and falls into a ditch, 18 people killed

द लोकतंत्र : नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 19 लोग सवार थे। राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह प्लेन शौर्य एयरलाइंस का था। बताया जा रहा है कि पोखरा जाने वाले इस विमान में चालक दल सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं, विमान का पायलट गंभीर रूप से घायल है। पायलट का इलाज चल रहा है।

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शौर्य एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हुआ। हवाईअड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने लिखा, उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है। 

पिछले साल भी नेपाल में हुआ था प्लेन हादसा

नेपाल में यह विमान हादसा पहला नहीं है, इससे पहले पिछले वर्ष 2023 जनवरी में भी एक एयरोप्लेन क्रैश हुआ था। यति एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में ही क्रैश हुआ था। आज शौर्य एयरलाइंस का जो विमान क्रैश हुआ है, वो भी पोखरा ही जाने वाला था।

हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में खाई में जा गिरा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं