Social

मानसून में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो लिस्ट में कर लें इन जगहों को शामिल, आएगा भरपूर मजा

If you are planning to travel during monsoon then include these places in your list, you will have a lot of fun

द लोकतंत्र / उमा पाठक : बारिश में भीगना और भीगते हुए घूमना किसे नहीं पसंद है। और बात जब मानसून में घूमने की हो तो एक्साइटमेंट का लेवल ही अलग होता है। आइये आपको भारत की उन बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं जहां बारिश की बूंदे जब धरती को चूमती हैं तो वह स्वर्ग सरीखी हो जाती है। मेरा यक़ीन मानिए, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप पहली फ़ुरसत में अपना बैग पैक कर उस जगह को एक्सप्लोर करने निकल जाना चाहेंगे। घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए हमने इस आर्टिकल में खूब मेहनत की है ताकि आप जब मानसून में झमाझम बारिश के बीच उन जगहों का लुत्फ़ उठाएं तो द लोकतंत्र को शुक्रिया कहना न भूलें। तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं कि वह कौन सी जगहें हैं जो मानसून में बन जाती हैं जन्नत।

उदयपुर – Udaypur

मानसून और उदयपुर यह एक रूमानियत भरा एक डेडली कॉकटेल है। झीलों और अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ शहर उदयपुर यूँ तो हर मौसम में अपनी ख़ूबसूरती से लोगों को आकर्षित करता है। लेकिन मानसून के वक्त इसकी ख़ूबसूरती और भी बढ़ जाती है। यह ठीक वैसे ही है जैसे आपने किसी को पहली बार देखा और देखते ही प्यार हो गया। उदयपुर, मानसून में अप्रतिम खूबसूरत है। ऐतिहासिक विरासतों को ख़ुद में संजोए हुए यह शहर लोगों को ख़ासा आकर्षित करता है। उदयपुर शहर में सिटी पैलेस और उदयपुर लेक पैलेस टूरिस्ट को यहां आने और समय बिताने के लिए मजबूर करती है।

यही नहीं, अपनी खूबसूरत नज़ारों के चलते ही उदयपुर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक बेस्ट वेडिंग प्लेस बन चुका है। सिर्फ़ सेलेब्स ही नहीं अधिकांश कपल्स का सपना भी उदयपुर की ख़ूबसूरती के बीच अपनी नयी ज़िंदगी शुरू करने की हो रही है। इन वजहों से उदयपुर बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस के रूप में भी ख्याति बटोर रहा है। साथ ही, अगर आपको ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने का शौक़ हैं तो जग मंदिर पैलेस और विंटेज कार म्यूजियम जैसी जगहों पर जाना बिलकुल भी मिस न करें। उदयपुर से लौटते समय यहां के खूबसूरत पारंपरिक आभूषणों, हाथ से पेंट किए गए ज्वैलरी बॉक्स और प्रसिद्ध रंग-बिरंगी राजस्थानी कठपुतलियाँ दोस्तों के लिए ले जाना न भूलें।

मनाली – Manali

बारिश के मौसम में पहाड़ों की ख़ूबसूरती दोगुनी हो जाती है। रिमझिम बारिश की बूंदे, पहाड़ों को अपने आग़ोश में लिये बादल और चहुँओर हरियाली का नजारा यकीनन आपको सम्मोहित करने को काफी है। इसलिए मानसून में मनाली घूमने का अलग ही मजा होता है। हालाँकि, मानसून में मनाली घूमने का लुत्फ़ सिर्फ़ वही उठा सकता है जिसे बारिश में भीगना पसंद हो और जो बारिश की बूँदो को महसूस कर सकता हो। मानसून में मनाली उस प्रेमिका की तरह लगती है जो नहा कर निकली हो और उसके बालों से पानी फिसलकर उसके जिस्म को खूबसूरत और मनमोहक बना रहे हों।

मनाली रोमांच पसंद करने वालों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं है। वहीं, नेचर लवर्स के लिए ये जगह आकर्षण का केंद्र है। यहां आप रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग, रिवर क्रॉसिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी कई एक्टिविटीज कर सकते हैं। हालाँकि मानसून में राफ्टिंग कम ही होती है क्योंकि बारिश की वजह से नदियों में ख़तरनाक उफान होता है। मानसून में मनाली की यात्रा आरामदायक और आनंददायक तो नहीं होती लेकिन रोमांच से भरी हुई होती है। मानसून में मनाली घूमना उस प्रेम की तरह है जो अपनी रूमानियत का लुत्फ़ उठाने के लिए एकांत ढूढ़ती है।

लोनावला – Lonavala

मानसून की बात हो और मुंबई के पास बसा लोनावला की बात न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता। लोनावाला घूमने का असली मजा तो सिर्फ और सिर्फ मानसून के दौरान ही आता है। बादलों के बीच इस जगह की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। रिमझिम बारिश के बीच लोनावाला से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती है। जन्नत है जन्नत। लोनावला में गुफाएं, झीलें, पर्वत श्रृंखलाएं, झरने के साथ ही बहुत कुछ देखने को मिलेगा। भीड़भाड़ इलाके से दूर चहुँओर हरियाली से भरी ये जगह आपको मानसून के दौरान शानदार अनुभव देती है। मानसून में आपको एक बार मुंबई के इस खूबसूरत पहाड़ी इलाके की यात्रा ज़रूर करनी चाहिए।

मुन्नार – Munnar

केरल का खूबसूरत मुन्नार प्लेस तो आप साल भर में कभी भी जा सकते है, लेकिन मानसून में मुन्नार किसी जन्नत से कम नहीं लगती है। बारिश में ये जगह सैलानियों के लिए अपने ओर आकर्षित करती है। भीड़-भाड़ से दूर ये जगह आपके सकून का पर्याय बनेगीं। मुन्नार तीन नदियों के संगम पर स्थित जगह है। जो बारिश में प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है। चाय के बागानों का नज़ारा, ऊंचे-हरे पहाड़ धुंध की चादर से घिरा आसमान के अलावा बारिश यहां की प्राकृतिक सुंदरता को चार चांद लगा देती है।

इस हिल स्टेशन पर पहुंचकर आपको ऐसा महसूस जैसे आपने बादलों को अपने हाथों में समेट लेंगे। साथ ही हरे-भरे आसपास के नजारे इस जगह को और भी खूबसूरत बना देते हैं। इसके अंदर और आसपास की पहाड़ियाँ नीलकुरिंजी झाड़ी से लदी हैं, और हर 12 साल में एक बार ये झाड़ियाँ नीले फूलों के साथ खिलती हैं, और पहाड़ों को नीले रंग से रंग देती हैं। मुन्नार के आसपास और भी ढेरों जगहें हैं जो आपको ज़रूर घूमनी चाहिए।

ऊटी, तमिलनाडु

दक्षिण भारत का सबसे फेमस हिल स्टेशन है ऊटी जो अपने चाय के बागान और कोलोनियल हिस्ट्री के लिए जाना जाता है। अगर आप प्रकृति की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करना चाहते हैं, तो मानसून में ऊटी आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। जून से सितंबर के बीच ऊटी में मानसून का मौसम रहता है और इस दौरान यहां बादल भी जमकर बरसते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यक़ीन मानिए इस मौसम में ऊटी आपको कभी न भूलने वाला अनुभव देगी और यह आपके फ़ेवरेट डेस्टिनेशन में शामिल हो जाएगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Anju and Nasarullah
National Social

पति और बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गयी अंजू से पिता ने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं

द लोकतंत्र : प्यार के लिए सरहदों को पार कर लेने की कहानी पहले बहुत फ़िल्मी लगती थी। लेकिन फिल्म
Reels From Iphone
National Social

iPhone से रील बनाने की चाहत थी, खरीदने के लिए दम्पति ने बेच दिया अपना बच्चा

द लोकतंत्र : वैसे तो iPhone को लेकर लोगों की दीवानगी बहुत ज्यादा है। लेकिन क्या आप इस खबर पर