Politics

आख़िर किस बात पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा – ‘योगी जी को ठोक दो’

On what issue did Congress leader Randeep Surjewala say - 'Yogi Ji ko thok do'

द लोकतंत्र : यूपी की सियासत में आख़िर क्या चल रहा है? सीएम योगी बनाम केशव-ब्रजेश की लड़ाई कहाँ जाकर थमेगी? इस मतभेद का अंत क्या है? ऐसे तमाम सवाल हैं जो इन दिनों यूपी के सियासी फ़लक पर तैर रही है। योगी जी मीटिंग लेते हैं तो दोनों डिप्टी सीएम ग़ायब रहते हैं। पर्दे के पीछे से तमाम बयानबाजियां हो रही है। एक दूसरे पर प्रतीकात्मक हमले हो रहे हैं। हालात यह है कि विपक्षी दल के नेता भी इस लड़ाई को लेकर खूब तंज कस रहे हैं।

दिल्ली बुलाकर ये इशारा किया गया कि योगी जी को ठोक दो

सीएम योगी बनाम दोनों डिप्टी सीएम की लड़ाई को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने कहा, उपमुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य) को दिल्ली बुलाकर ये इशारा किया गया कि योगी जी को ठोक दो। अब मुझे नहीं पता कि दिल्ली में कौन इशारा कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह या जेपी नड्डा कर रहे हैं यो तो वही जाने वो उनका घर है। योगी जी अपने उपमुख्यमंत्री और पार्टी को ठोक रहे हैं। अब लगता है कि बीजेपी में आपसी बुलडोजर वॉर चल रहा है।

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, आप एक दूसरे पर बुलडोज़र चढ़ाइये। यह हमारा काम नहीं है देखना। लेकिन इस सबके बीच यूपी के जनता के हितों पर बुलडोज़र न चलाइए। हम वह स्वीकार नहीं करेंगे। इंडिया गठबंधन, कांग्रेस हो सपा हो हम मिलकर संघर्ष करेंगे।

सीएम बनाम दोनों डिप्टी सीएम की आपसी जंग धरातल पर

दरअसल, उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद से राज्य में बढ़ी सियासी हलचल और सीएम बनाम दोनों डिप्टी सीएम के आपसी मतभेद की खबरें लगातार बाहर आ रही है। विपक्ष के नेता भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने तो इशारों इशारों में सरकार गिराने के लिए मानसून ऑफर तक निकाल दिया था। उन्होंने सार्वजनिक मंच पर भी इस बात को कहा कि ऐसे ऑफर सपा निकालती रहेगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर