द लोकतंत्र : यूपी की सियासत में आख़िर क्या चल रहा है? सीएम योगी बनाम केशव-ब्रजेश की लड़ाई कहाँ जाकर थमेगी? इस मतभेद का अंत क्या है? ऐसे तमाम सवाल हैं जो इन दिनों यूपी के सियासी फ़लक पर तैर रही है। योगी जी मीटिंग लेते हैं तो दोनों डिप्टी सीएम ग़ायब रहते हैं। पर्दे के पीछे से तमाम बयानबाजियां हो रही है। एक दूसरे पर प्रतीकात्मक हमले हो रहे हैं। हालात यह है कि विपक्षी दल के नेता भी इस लड़ाई को लेकर खूब तंज कस रहे हैं।
दिल्ली बुलाकर ये इशारा किया गया कि योगी जी को ठोक दो
सीएम योगी बनाम दोनों डिप्टी सीएम की लड़ाई को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने कहा, उपमुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य) को दिल्ली बुलाकर ये इशारा किया गया कि योगी जी को ठोक दो। अब मुझे नहीं पता कि दिल्ली में कौन इशारा कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह या जेपी नड्डा कर रहे हैं यो तो वही जाने वो उनका घर है। योगी जी अपने उपमुख्यमंत्री और पार्टी को ठोक रहे हैं। अब लगता है कि बीजेपी में आपसी बुलडोजर वॉर चल रहा है।
यह भी पढ़ें : बरसात के मौसम में भूलकर भी न खाएं ये खाद्य पदार्थ नहीं तो कटानी पड़ जाएगी डॉक्टर की पर्ची
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, आप एक दूसरे पर बुलडोज़र चढ़ाइये। यह हमारा काम नहीं है देखना। लेकिन इस सबके बीच यूपी के जनता के हितों पर बुलडोज़र न चलाइए। हम वह स्वीकार नहीं करेंगे। इंडिया गठबंधन, कांग्रेस हो सपा हो हम मिलकर संघर्ष करेंगे।
सीएम बनाम दोनों डिप्टी सीएम की आपसी जंग धरातल पर
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद से राज्य में बढ़ी सियासी हलचल और सीएम बनाम दोनों डिप्टी सीएम के आपसी मतभेद की खबरें लगातार बाहर आ रही है। विपक्ष के नेता भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने तो इशारों इशारों में सरकार गिराने के लिए मानसून ऑफर तक निकाल दिया था। उन्होंने सार्वजनिक मंच पर भी इस बात को कहा कि ऐसे ऑफर सपा निकालती रहेगी।
द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें