द लोकतंत्र : सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद NEET-UG का अंतिम संशोधित परिणाम जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आज फाइनल रिजल्ट जारी किया। दिल्ली के मृदुल मान्या ने पहले स्थान पर जगह बनाई है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले आयुष नौग्रेय अब दूसरे स्थान पर आए हैं। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद भौतिकी के एक प्रश्न के अंकों को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किए गए। एनटीए ने कहा था कि इस प्रश्न के दो सही उत्तर हैं।
दरअसल, विवादों से घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के अंतिम परिणाम आज घोषित किए गये। संशोधित परिणामों में टॉपर्स की संख्या कम हो गई है। महज़ 17 अभ्यर्थियों ने ही शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि पूर्व में जारी परिणामों में 61 अभ्यर्थी शीर्ष स्थान पर थे। संशोधित नतीजों में हजारों अन्य अभ्यर्थियों के अंकों और रैंक में बदलाव आया है। हालाँकि अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और कट-ऑफ में बेहद मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
पूर्व में तीसरे नंबर पर रहे मृदुल मान्या आनंद शीर्ष स्थान पर
टॉपर्स में अब दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद शीर्ष वरीयता पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के आयुष नौग्रेय हैं। इससे पहले टॉपर्स की सूची में मृदुल ने तीसरे और आयुष ने चौथे नंबर पर जगह बनाई थी। समान अंक आने पर शीर्ष स्थान की यह वरीयता तय करने में पहले छात्रों के भौतिकी, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान के अंकों पर विचार किया जाता है। उनके भी अंक समान होने पर छात्रों की उम्र और परीक्षा में उसके प्रयासों की संख्या पर विचार होता है।
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी की दो टूक, नीति आयोग खत्म करो और योजना आयोग को वापस लाओ
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली को सवाल के विकल्पों में से सही जवाब बताने को कहा। इसके बाद आईआईटी दिल्ली ने एक विकल्प को सही बताया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नए सिरे से संशोधित रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था।राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने इस परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया था। न्यायालय ने कहा था कि परीक्षा की विश्वसनीयता के व्यवस्थित तरीके से प्रभावित होने और अन्य गड़बड़ियों को दर्शाने वाली कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं है।